बंदूक के बल पर पत्नी को मायके से जबरन ले गया पति, वीडियो वायरल

PRAYAGRAJ

Husband kidnapped his wife: महिला चीख-चीखकर छोड़ देने की गुहार लगा रही है. लेकिन आसपास मौजूद लोगों भी वहां खड़े होकर कुछ भी नहीं कर सके. आरोपी के साथ कुछ अन्य लोग भी थे. एक बुजुर्ग महिला ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की लेकिन दबंगो ने उसे डराकर भगा दिया।

Husband kidnapped his wife: प्रयागराज में एक महिला को बंदूक के बल और अगवा करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी बंदूक दिखाकर महिला के बाल पकड़कर, उसे जबरन घसीटते हुए ले जा रहा है. इसका वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला चीख-चीखकर छोड़ देने की गुहार लगा रही है. लेकिन आसपास मौजूद लोगों भी वहां खड़े होकर कुछ भी नहीं कर सके. आरोपी के साथ कुछ अन्य लोग भी थे. एक बुजुर्ग महिला ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की लेकिन दबंगो ने उसे डराकर भगा दिया।

पुलिस ने इस मामले की शिकायत पर हांडिया थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर रवाना कर दिया है. मामला बरौत चौकी के पूरे गोबई गांव का है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति है. जानकारी के मुताबिक अपहृत महिला सुषमा देवी का विवाह 2020 में भदोही जिले के औराई थाने क्षेत्र के मुकेश सोनी के साथ हुई थी. महिला की ये दूसरी शादी थी, उसके पहले पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वहीं मुकेश की भी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. एफआईआर के मुताबिक सुषमा देवी की दूसरी शादी में परिजनों ने चार लाख रुपए खर्च किए थे और अपने हैसियत अनुसार दहेज भी दिया था.

सुषमा देवी के परिजन का आरोप है कि उसका पति, सास-ससुर, जेठ, ननद और अन्य लोगों द्वारा पति के कारोबार के लिए पांच लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी. आरोप है कि पांच लाख रुपए ना दे पाने की वजह से ससुराल के लोगों ने सुषमा देवी सोनी को 15 अगस्त को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. दो दिन पहले ही सुषमा देवी अपने मायके पहुंची थी. इस बीच शनिवार, 17 अगस्त की दोपहर लगभग 1:00 बजे तीन गाड़ियों से सुषमा का पति मुकेश और ससुराल के अन्य लोग पहुंचे।

उन्होंने घर के अंदर से हथियारों के बल पर महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए ले गए. इतना ही नहीं अपहृत महिला के ढाई साल के बेटे को भी आरोपी अपने साथ ले गए. महिला के भाई ने मामले में की गई FIR में आशंका जताई कि आरोपी उसकी बहन की हत्या भी कर सकते हैं. इस मामले में अगवा की गई विवाहिता सुषमा के भाई सुनील की तहरीर पर हंडिया थाना में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

मामले पर डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा कि अपहृत विवाहिता के भाई सुनील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है. ताकि विवाहिता की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके. डीसीपी के मुताबिक अपहरण में विवाहिता का पति और उसके परिवार के लोग शामिल हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला की सकुशल बरामदगी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *