Site icon SHABD SANCHI

‘The hunt’ rajiv gandhi assassination case web series :नागेश कुकनूर की हंट वेब सीरीज राजीव गांधी हत्याकांड की खुली परतें

‘The hunt’ rajiv gandhi assassination case web series

‘The hunt’ rajiv gandhi assassination case web series

‘The hunt’ rajiv gandhi assassination case web series: भारतीय राजनीति के इतिहास में 21 मई 1991 एक ऐसा दिन था जब देश ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी (Rajiv gandhi hatyakand) को एक भयानक आत्मघाती बम धमाके में खो दिया। यह केवल एक हत्या नहीं थी बल्कि पूरे देश को झकझोर देने वाला षड्यंत्र था जिसके पीछे कई अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल थे। इस ऐतिहासिक और संवेदनशील घटना पर एक सच्ची क्राइम सीरीज तैयार कर ली गई है और इसे sonyliv पर यह वेब सीरीज के रूप में 4 जुलाई 2025 से प्रसारित भी किया जा रहा है।

‘The hunt’ rajiv gandhi assassination case web series

क्या है The hunt: the rajiv gandhi assassination case?

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें द हंट: द राजीव गांधी एसासिनेशन केस यह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नागेश कुकनूर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में आप सभी को बहुत सारी सच्चाई पता चलेगी जिससे हम और आप अब तक अनजान हैं। इस सीरीज में आत्मघाती हमले के बाद शुरू हुई जांच, उसके पीछे की जटिल प्रक्रिया को साफ तौर से दर्शाया गया है। इसमें आपको विशेष जांच दल ने 90 दिनों की कठोर मेहनत में क्या रहस्य उजागर किया जिससे पूरा देश हिल गया इसके बारे में साफ तौर से बताया जाएगा।

बता दे यह सीरीज अनिरुद्ध मित्रा की पत्रकारिता किताब 90 days पर आधारित है जो राजीव गांधी के हत्या के बाद 90 दिनों तक चली जांच के दस्तावेजों पर लिखी गई थी। जैसा कि हमने बताया इस वेब सीरीज का निर्देशन नागेश कुकनूर ने किया है। इस वेब सीरीज में अमित सायल, शाहिद वेद, भगवती पेरुमलगिरी शर्मा, दानिश इकबाल, विद्युत गर्ग जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अपनी कलाकारी का जौहर दिखाया है।

और पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने हासिल किया हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम का खिताब

वेब सिरीज़ में ड्रामा नही बल्कि दिखाए जा रहे असली जांच के तथ्य

बात करें इस वेब सीरीज की कहानी की तो वेब सीरीज की कहानी में 1991 की घटना के ठीक बात शुरू होती है जब राजीव गांधी ने चुनाव के दौरान एक आत्मघाती बम हमले में अपनी जान गंवाई। इसके बाद गठित की गई सीबीआई SIT की 90 दिनों तक चलने वाली जांच पर यह पूरी वेब सीरीज आधारित है जिसमें खुफिया जांच, फोरेंसिक जांच, राजनीतिक दबाव, अंतरराष्ट्रीय साजिशों से परत दर परत पर्दा इस वेब सीरीज में उठाया गया है।

यह संपूर्ण वेब सीरीज एक क्राईम वेब सीरीज के रूप में तैयार की गई है। वेब सीरीज में ड्रामा की बजाय असल में की हुई जांच और सूचना पर प्रकाश डाला गया है। यदि आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो आप इसे 4 जुलाई 2025 से SONYLIV पर देख सकते हैं। इतिहास प्रेमी थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों को यह वेब सीरीज जरूर पसंद आएगी।

Exit mobile version