Rewa News: कड़ाके की ठंड ने छीनी बेघर की जिंदगी, अस्पताल चौराहे पर मिला शव

The harsh cold took away the life of the homeless

The harsh cold took away the life of the homeless: रीवा में बढ़ती ठंड एक बार फिर किसी की जान की दुश्मन बन गई। अमहिया थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे पर सड़क किनारे रहने वाला एक अज्ञात बेघर व्यक्ति गुरुवार देर रात कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया। शुक्रवार सुबह उसका शव फुहारे के नीचे पड़ा मिला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पिछले कई महीनों से इसी चौराहे पर रहता था। दिन में भीख मांगकर पेट पालता था और रात में फटा हुआ कंबल व कार्डबोर्ड बिछाकर फुहारे के नीचे सो जाता था। गुरुवार रात रीवा का पारा 10.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। माना जा रहा है कि रात में तापमान और नीचे लुढ़कने से ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई।सुबह राहगीरों ने उसे मृत अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी।

अमहिया पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी चिकित्सालय भिजवाया। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के दुकानदारों व लोगों से पूछताछ कर उसकी पहचान करने में जुटी है।इस घटना ने एक बार फिर बेघरों की बदहाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ठंड के मौसम में ऐसे कई लोग सड़कों, फुटपाथों और चौराहों पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *