Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बारात के दिन दूल्हे का शादी से इंकार, आहत दुल्हन ने उठाया आत्मघाती कदम

The groom refused to marry on the day of the wedding

The groom refused to marry on the day of the wedding

The groom refused to marry on the day of the wedding procession in Rewa the hurt bride took suicidal steps: रीवा। शादी की पूरी तैयारी के बाद दूल्हे ने बारात आने से ठीक पहले ही शादी से इंकार कर दिया। दूल्हे के इस फैसले से दुल्हन के घर में जैसे भूचाल आ गया और दुल्हन ने शुक्रवार को आत्मघाती कदम उठा लिया, जिसे गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया और दोनों ही पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी बात रखी। एक और दुल्हन के परिजनों का कहना है कि शादी के दिन दूल्हे ने अचानक फैसला बदला और बड़ी बेटी की जगह छोटी बेटी से शादी करने की बात करने लगा, जबकि दो दिन पूर्व तिलक कार्यक्रम संपन्न हुआ है।

इधर दूल्हे का आरोप है कि लड़की पहले से शादीशुदा थी जिसका 2022 में तलाक हुआ था, इसकी जानकारी उसे नहीं थी। दूसरी ओर दुल्हन पक्ष का कहना है कि जिस व्यक्ति के द्वारा शादी लगाई गई थी वह दूल्हे का रिश्तेदार है और सारी जानकारी दी गई थी। मनगवां थाना क्षेत्र के रहने वाले दुल्हन के परिजनों ने बताया कि दूल्हा सीधी जिले का निवासी है और विवाह तय होने के बाद वह निरंतर संपर्क में रहा है। यह घटना जब पुलिस के पास पहुंची तो मामला बनने की बजाय और बिगड़ता हुआ दिखाई देने लगा। जिससे आहत हो कर दुल्हन ने आत्मघाती कदम उठा लिया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version