Site icon SHABD SANCHI

एमपी के छतरपुर में दुल्हन को लेने हेलीकाप्टर लेकर पहुचा दूल्हा, पूरा गांव हो गया एकत्रित

छतरपुर। शादी को यादगार बनाने के लिए अब दूल्हा-दुल्हन नए-नए तरीके अपना रहे है। दुल्हा कभी ट्रैक्टर से विवाह मंडप में पहुच रहे है, तो कभी बुल्डोजर से। एमपी के छतरपुर में एक दुल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हेलीकाप्टर लेकर पहुचा था। तो दुल्हा-दुल्हन के स्वागत में पूरा गांव एकत्रित हो गया।
जानकारी के तहत हरपालपुर के रहने वाले वेदांत सिंह की शादी मुस्करा गांव की रहने वाली हिमानी के साथ सोमवार को हुई। विवाह रस्म पूरी होने के बाद मंगलवार को विदाई हुई, जंहा दुल्हा-दुल्हन हेलीकाप्टर से हरपालपुर के लिए रवाना हुए है। वेदांत के पिता ने मीडिया को बताया कि हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है। वे अपने गांव में पुष्प वर्षा करके बहू को बेटी के रूप में उतारने जा रहे है।
स्वागत में खड़े रहे ग्रामीण
हरपालपुर में दुल्हा-दुल्हन का हेलीकाप्टर उतरा तो पूरा गांव उनके स्वागत में खड़ा रहा। पुलिस की सुरक्षा निगरानी में हेलीकाप्टर गांव में उतरा और ग्रामीणों ने गांव की नई बहू का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किए।

Exit mobile version