Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज हमले में मृत हुए एएसआई को सरकार ने दिया शहीद का दर्जा, परिवार को एक करोड़ की राशि

Last farewell given to SAF ASI martyred in Mauganj attack

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिला मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में डूयुटी के दौरान कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी जान गंवाने वाले एएसआई (25वीं बटालियन) रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्व. गौतम के आश्रितों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहीद रामचरण गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। यह उनके बलिदान के प्रति श्रद्धा, आस्था और राज्य सरकार की परंपरा व कर्तव्य का प्रकटीकरण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहीद रामचरण गौतम की कर्तव्य परायणता और उनका बलिदान चिर-स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए यथा योग्य व्यवस्था की जा रही है।

एएसआई का गृहग्राम में हुआ सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मउगंज जिले में डूयुटी के दौरान शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम का पार्थिव शरीर रविवार को सतना जिले के ग्रह ग्राम पवैया पहुंचा। गृहग्राम में मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अपनी श्रद्धाजलि दिए। डीआईजी रीवा साकेत प्रकाश पांडे ने कहा कि एएसआई रामचरण गौतम ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दिए। मध्य प्रदेश पुलिस को ऐसे शहीद जांबाज जवान पर गर्व है।

Exit mobile version