The Girlfriend OTT Release: रश्मिका मंदाना के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। जहां उन्हें बॉलीवुड में खूब काम मिल रहा है वही साउथ में भी उनका अच्छा सिक्का जमता जा रहा है। जहां एक तरफ ‘एनिमल’ और ‘थामा’ से उन्होंने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। वहीं पुष्पा 3 से उन्होंने साउथ में अपना डंका बजाया। लेकिन हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने उनको एक अलग ही लेवल पर ले जाकर खड़ा कर दिया है। रश्मिका ने द गर्लफ्रेंड को अपने कंधों पर अकेले सफल बना दिया है।
नेटफ्लिक्स ने ऊंचे दाम देकर खरीद लिए The Girlfriend के स्ट्रीमिंग राइट्स
इस फिल्म में रश्मिका एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाती हैं जिसकी लाइफ रिलेशनशिप की उथल पुथल से भरी हुई है। वह टूटकर प्यार करना चाहती है, लेकिन सही व्यक्ति चुनने में बार-बार चूकती रहती है। फिल्म आज की युवा पीढ़ी की उस भावनात्मक उलझन को पकड़ती है, जिसमें लोग अकेले भी नहीं रह पाते और रिलेशनशिप में पूरी तरह प्यार भी महसूस नहीं कर पाते। जहां साउथ में द गर्लफ्रेंड ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं, वहीं अब यह फिल्म हिंदी में डायरेक्ट OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है इसे नेटफ्लिक्स में बहुत ऊंचे दामों पर खरीद लिया है। अब यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्ट्रीम होने जा रही है।
और पढ़ें: Bigg Boss 19 Trophy: ट्रॉफी की हुई मूंह दिखाइ, अब जल्द ही सामने आएगा विजेता
‘द गर्लफ्रेंड’ की सफलता रश्मीका के लिए एनिमल पुष्पा से बड़ी
जब रश्मिका से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि उनके लिए द गर्लफ्रेंड की सफलता एनिमल या पुष्पा से बड़ी है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर एक्टर की जिंदगी में एक ऐसा रोल आता है ,जिसमें वह अपनी एक्टिंग की बारीकियों से दो चार होता है।रश्मिका ने बताया उनके लिए ‘द गर्लफ्रेंड’ ऐसी फिल्म थी जिसमें उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। उनके अनुसार इस फिल्म ने उन्हें उनके अभिनय का हर पक्ष दिखाने का पूरा मौका दिया।
हालांकि कुछ लोगों ने इस बयान को विवादित कहा और उन्होंने कहा कि रश्मिका पुष्पा और एनिमल की बुराई कर रही है। लेकिन शायद रश्मिका ने सही कहा एनिमल और पुष्पा से रश्मिका के अभिनय को वह ऊंचाई नहीं मिली जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। वहीं उन्होंने द गर्लफ्रेंड को अपने बूते पर बॉक्स ऑफिस पर सफल करवा दिया और उसके बाद हिंदी में ऊंचे दामों पर ओटीटी डायरेक्ट रिलीज करवाना वाकई में चमत्कार है।
ऐसे में एक बात तो साफ है कि फिलहाल रश्मिका के सितारे बुलंदी पर ही रहने वाले हैं और उन्हें हिंदी के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री का भी खूब प्यार मिलने वाला है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

