The girl who jumped from Samaddia building in Rewa has been identified: रीवा शहर के समान चौराहा स्थित समदड़िया बिल्डिंग से छलांग लगाने वाली युवती की पहचान पुलिस ने 48 घंटे बाद साइबर सेल की मदद से कर ली है। पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही घटना की वास्तविकता सामने आएगी। बता दें 27 अप्रैल की दोपहर करीब एक अज्ञात युवती ने समदड़िया बिल्डिंग की छत पर चढ़कर छलांग लगा दी थी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपनी पहचान से जुड़े सभी साक्ष्य मिटा दिए थे। जिससे पुलिस को मृतिका की पहचान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने युवती की पहचान नीलू सिंह गोड़ निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी के रूप में की है।
बताया गया है कि नीलू घटना के एक दिन पूर्व अपनी सहेली के पास आई थी और रात में वह वहीं रुकी थी सहेली को जानकारी देते हुए नीलू ने बताया कि उसकी अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में नौकरी लग गई है अगले दिन नीलू सहेली के यहां से निकली इसके बाद वह वापस नहीं आई बताया गया है कि मृतिका शादीशुदा है पुलिस फिलहाल परिजनों का इंतजार कर रही है उनके आने के बाद ही युवती की मौत का रहस्य निकल कर सामने आ पाएगा।