Site icon SHABD SANCHI

भरे मंडप से दुल्हे को उठा ले गई युवती, देखती रह गई दुल्हन, अपहरण के बाद प्रेमिका ने फिर किया….

दतिया। मंडप से दुल्हन को उठा कर ले जाने के मामले तो अक्सर सामने आते रहते है, लेकिन यहा कुछ उलट मामला ही सामने आ रहा है। जानकारी के तहत एमपी के दतिया जिले की रहने वाली एक युवती झांसी के रक्सा थाना अंतर्गत डेली गांव के उस मंडप में जा पहुची जहा उसका प्रेमी दुसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था। युवती ने इस विवाह का विरोध करते हुए अपने प्रेमी सनी को मंडप से न सिर्फ उठा लिया बल्कि उसे लेकर चल दी। सनी के घर वाले जब विरोध करने लगे तो वह सनी को लेकर थाने पहुच गईं, दोनों पक्षों की समझाईस के बाद मामला शांत हो पाया।

मंदिर में रचाई शादी

जानकारी के तहत काजल नामक युवती अपने प्रेमी सनी को दतिया जिला अपने गांव ले आई और मंदिर में दोनों ने विवाह करके 10 वर्षाे से चल रहे प्रेम सबंध के रिश्ते को एक नाम दे दिया। जानकारी के तहत सनी और काजल आपस में रिश्तेदार है। जिसके चलते 10 वर्ष पूर्व दोनों की जान पहचान हो गई और दोनों में प्यार हो गया। बताते है कि तीन वर्ष पूर्व दोनों की सगाई तो हुई लेकिन विवाह टूट गया था। सनी के घर वाले गांव की मुस्कान नामक दूसरी लड़की से सनी का विवाह कर रहे थे। इसकी जानकारी जब काजल को लगी तो वह दतिया से झांसी अपने प्रेमी को पाने के लिए पहुच गई। वह विवाह का विरोध करते हुए विवाह की तैयारी कर रहे दुल्हा यानि की सनी को मंडप से खीच ले गई।

सनी ने प्रेमिका काजल से विवाह की जताई इच्छा

खास बात यह रही कि विवाह मंडप पहुची प्रेमिका काजल से ही विवाह करने के लिए सनी भी तैयार हो गया और वे दोनों साथ में चले गए और दतिया के मंदिर में विवाह कर लिया। इधर दुल्हन बनी मुस्कान के लिए सनी के चचेरे भाई से विवाह का प्रस्ताव रखा गया और पंचायत के बाद दोनों पक्ष राजी हो गए। जिस पर दुल्हन मुस्कान ने दूसरे वर के साथ 7 फेरे लिए।

Exit mobile version