Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में होगा खेला! ओवैसी ने सीमांचल में अकेले ठोकी दावेदारी

Bihar Assembly Election 2025 : 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं। जहाँ एक ओर अखिल भारतीय गठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर चल रही है, वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सीमांचल में अपनी न्याय यात्रा तेज़ कर दी है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (26 सितंबर, 2025) को पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की। ओवैसी ने कहा, “हमने संसद में खड़े होकर ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सेना को उसकी सफलता के लिए बधाई दी और उनसे मैच न खेलने का अनुरोध किया।”

“क्या 26 लोगों की जान 3,000 करोड़ रुपये की है?”

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा, “अगर आपको क्रिकेट खेलना है, तो आपने व्यापार क्यों बंद किया और पानी क्यों बंद किया? यह पाखंड है। देश की जनता को बताइए, क्या 26 लोगों की जान 3,000 करोड़ रुपये की है?” सीमांचल में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि खेल अभी जारी है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों में प्यार चलता है, लेकिन राजनीति में एकतरफा प्यार नहीं चलता। “आई लव मोहम्मद” के सवाल पर ओवैसी ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है। इसमें देशद्रोह क्या है? जब ‘प्यार’ शब्द का ज़िक्र होता है, तो क्या दिक्कत है? इसका मतलब है कि आप प्यार के खिलाफ हैं।”

पहले शेख हसीना को बाहर निकालो | Bihar Assembly Election 2025

बिहार में घुसपैठ के मुद्दे पर एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि सीमांचल के लोगों को बदनाम करने के लिए उन पर घुसपैठिया होने का आरोप लगाया जा रहा है। अमित शाह को यहां आकर बताना चाहिए कि वह क्या कर रहे थे। यह आपकी नाकामी है। पहले बांग्लादेश से आई उस महिला (शेख हसीना) को बाहर निकालो। वह दिल्ली में क्यों रह रही है? पीएम मोदी ने कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। हमने संसद में खड़े होकर कहा, “क्या तुम्हारा ज़मीर मर गया है? तुम क्रिकेट क्यों खेलो?”

ओवैसी ने जेनरेशन ज़ेड के बारे में क्या कहा? Bihar Assembly Election 2025

बिहार में युवाओं के मतदान प्रतिशत को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में 58 प्रतिशत मतदाता 25 साल से कम उम्र (जेनरेशन जेड) के हैं। उन्होंने सवाल किया कि चूँकि बिहार में 58 प्रतिशत मतदाता जेनरेशन जेड हैं, इसलिए सरकार को इस पर विचार करना चाहिए कि क्या योजनाओं का लाभ इन युवाओं तक पहुँचा है। ओवैसी इससे पहले सीमांचल के मुद्दे पर पीएम मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस की आलोचना कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *