MP: पूर्व मंत्री की CSP को धमकी, थाने में घुसकर मारता हूं

mp news

Former minister threatens CSP: पूर्व मंत्री की फटकार पर सीएसपी यही कहते रहे कि कार्रवाई करेंगे और हां सुधार करेंगे कहते रहे. शुक्रवार, 2 अगस्त को इस घटनाक्रम का वीडियो 3 मार्च को सामने आया है. वीडियो आने के बाद अब कांग्रेस ने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया है.

Former minister threatens CSP: भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सिंह सोनकर (Former Minister Anchal Singh Sonkar) ने जबलपुर सीएसपी राजेश राठौर को फटकार लगाई है. उन्होने सीएसपी से कहा कि आप थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा। थाने में आकर सबको सब समझा दूंगा। नहीं तो फिर थाने में घुसकर मारता हूं. मैं आपको आज बता रहा हूं. मेरा फोन नहीं उठाते हैं, ये क्या तरीका है आपका।

पूर्व मंत्री की फटकार पर सीएसपी यही कहते रहे कि कार्रवाई करेंगे और हां सुधार करेंगे कहते रहे. शुक्रवार, 2 अगस्त को इस घटनाक्रम का वीडियो 3 मार्च को सामने आया है. वीडियो आने के बाद अब कांग्रेस ने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि अधिकारियों को धमकाना मानसिक विकृति है. दरअसल घमापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार 1 अगस्त की रात चांदमारी के पास राकेश गोटिया नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शाम को वारदात का विरोध जताने पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के साथ कई लोग थाने पहुंचे थे. उन्होंने घमापुर थाने का घेराव कर दिया।

सूचना पर सीएसपी राजेश राठौर भी पहुंच गए. सीएसपी पूर्व मंत्री को घटना के बारे में जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है. इस दौरान अंचल सोनकर का माथा ठनक गया. उन्होंने सीएसपी को जमकर फटकार लगाई। सीएसपी कहते रहे कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

पूर्व विधायक ने खुद की सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है: कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया

इस मामले पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि वारदात के बाद अपराधियों पर कार्रवाई होना चाहिए। जबलपुर पुलिस लगातार घमापुर और आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है. पुलिस जहां-जहां कार्रवाई कर रही है, वह पूर्व विधायक के रिश्तेदार हैं. जिस तरह से पूर्व विधायक ने हंगामा खड़ा किया है, खुद की सरकार को कठघरे में खड़ा कर किया है. पुलिस के अधिकारियों को धमकी देनी किसी भी पार्टी के नेताओं के आचरण के मर्यादा के खिलाफ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *