रीवा। एडिशनल एसपी के रूप में आरती सिंह ने रीवा की कमान सम्हाल ली है। वे एएसपी रहे अनिल सोनकर की जगह ली है। अनिल सोनकर का तबादला अजाक के लिए हो गया था। पुलिस हेडक्चाटर के निर्देश पर अनिल सोनकर अजाक के लिए रिलीव हो गए है और अब आरती सिंह ने रीवा एएसपी का पद्रभार ग्रहण कर लिया है। एएसपी श्रीमती सिंह 2008 बैंच की पुलिस आर्फिसर है। इसके पूर्व वे पन्ना एडिशनल एसपी रही है और हाल ही में उनका तबादला पीएचक्यू से रीवा के लिए किया गया है। पति-पत्नी दोनो पुलिस आर्फिसर है और उनके पति मउगंज एएसपी बनाए गए है। वे इसके पूर्व छतरपुर एएसपी रहे है।
इस पर रहेगा फोकस
एएसपी आरती सिंह ने चर्चा करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कानून व्यवस्था बनना उनकी प्राथमिकता में शमिल है। उन्होने कहां कि महिला अपराध, बच्चों सबंधी अपराध, सायबर जैसे क्राइम पर पुलिस का फोकस रहेगा। उन्होने कहा कि युवाओं को तरह-तरह के नशे से बचाना एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनना भी पुलिस की प्राथमिकता में है। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से निगरानी रखेगी। ज्ञात हो कि रीवा शहर में फुटपाथी व्यापारियो का बढ़ता मकड़जाल एवं यातायात का दबाब जाम का कारण बन रहा है। प्रशासन इसमें कितना खरा उतर पाता है यह तो उनकी कार्रवाई से सामने आएगा।