Site icon SHABD SANCHI

रीवा शहर में सावन के पवित्र महीने में पहली कावड़ यात्रा का किया गया आयोजन

The first Kavad Yatra was organized in the holy month of Sawan in Rewa city.

The first Kavad Yatra was organized in the holy month of Sawan in Rewa city.

The first Kavad Yatra was organized in the holy month of Sawan in Rewa city.: रीवा में सावन के पवित्र महीने में रीवा शहर में पहली कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बाबाघाट घोघर से इस यात्रा को रवाना किया। इस दौरान वे स्वयं कावड़ लेकर बाबाघाट के जयस्तंभ चौक तक गए।

कावड़ यात्रा बैजू धर्मशाला होते हुए प्राचीन पंचमठा मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने भगवान शिव पर जल चढ़ाया। उपमुख्यमंत्री ने भी पंचमठा मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित किया। यात्रा में भगवान शिव और उनके गणों के वेश में सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लिया। महाकाल ग्रुप के आधा दर्जन से अधिक भक्त बाबा बैद्यनाथ में गंगाजल चढ़ाकर लौटे और इस यात्रा में शामिल हुए।

Exit mobile version