रीवा के एलजी शोरूम की दूसरे दिन भी धधकती रही आग, रीवा-सतना की 20-25 गाड़ियों ने पाया है आग पर काबू

रीवा। शहर के समान थाना अंतर्गत बरा स्थित हाईवें मार्ग पर संचालित एलजी के शोरूम में मंगलवार की शाम लगी भीषण आग ने न सिर्फ तबाही मचाई बल्कि पूरा क्षेत्र दहशत में रहा। प्रशासन ने देर रात आग पर काबू पा लिया, लेकिन शोरूम में आग का असर बुधवार को भी रहा। मौके पर प्रशासन फायर वाहनों को खड़ा किए हुए था। जिससे किसी भी स्थित में तत्काल कंट्रोल किया जा सकें।

रीवा-सतना की फायर गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

इलेक्ट्रानिक शोरूम में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए रीवा नगर-निगम के फायर गाड़ियों एवं टैंकरों को न सिर्फ मौके पर लगाया था बल्कि रीवा हवाई पट्रटी, गोविंदगढ़, बैकुठपुर समेत आसपास के नगर पंचायत के भी फायर वाहनों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया, इतना ही नही सतना से भी फायर गाड़िया आग बुझाने के लिए बुलाई गई थी। बताया जा रहा है कि आग को बुझाने में 70 से 80 गाड़ी पानी का उपयोग किया गया है।

दहशत में रहा शहर का आधा हिस्सा

शहर के जिस ऐरिया में यह आग लगी हुई थी। उससे रीवा का बड़ा रिहायसी ऐरिया जुड़ा हुआ है। आग का विकराल रूप देखकर पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में रहें। लोगो को जब पता चला कि इलेक्ट्रानिक सामानों के शोरूम में आग लगी है तो उनका डर और ज्यादा बढ़ गया कि ऐसे सामानों से ब्लास्ट भी हो सकता है। जिससे पूरा क्षेत्र प्रभावित होगा, हांलाकि प्रशासन का पूरा अमला आग बुझने तक वहां लगा रहा और देर रात आग बुझने पर सभी राहत की सांस की ली।

शार्टसक्रिट से आग

सीएसपी शिवाली चर्तुवेदी ने बताया कि शोरूम में आग बिजली के शार्ट-सक्रिट से लगना सामने आया है। व्यापारी ने पुलिस को बताया है कि इस घटना में उसे 3 से 4 करोड़ का नुकसान हुआ है। बहरहाल शार्टसक्रिट से आग लगने के चलते पुलिस ने इस पर कोई भी अपराध दर्ज नही किया है। ज्ञात हो कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जब भी आग लगती है तो कारण शार्टसक्रिट ही सामने आता है। सच्चाई चाहे जो भी हो, पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं से लोगो को अलर्ट रहना चाहिए और समय रहते बिजली सप्लाई को ठीक रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *