Site icon SHABD SANCHI

आग ने जलाई शादी की पूरी तैयारी, मदद के लिए बढ़े हाथ, अब सजा गांव की बेटी का मंडप

चित्रकूट। एमपी के चित्रकूट में आग ने एक परिवार को तब मुसीबत में डाल दिया, जब बेटी के बारात आने का समय शेष रह गया, लेकिन कहते है कि साथी हाथ बढ़ाना और हुआ भी ऐसा। जब गांव और उसके आसपास के लोग एकजुट होकर मदद करने लगे। जिससे बेटी का विवाह तय डेट पर सोमवार को हो रहा है।

यह थी घटना

जानकारी के तहत सतना के चित्रकूट क्षेत्र के सेजवार गांव में माहेश्वरी यादव के घर में बेटी की शादी की रस्में मांगलिक गीतों के साथ शुरू हो गई थीं। 2 मई की रात उसके घर में आग लग गई। जिससे माहेश्वरी यादव और उनके भाई की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी। यहां सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि उनके बेटी का विवाह 5 मई को निश्चित था और अब विवाह कार्यक्रम कैसे हो पाए, क्योकि आग ने विवाह की पूरी तैयारी को ही जला दिया था।

सभी ने किया मदद

बेटी के विवाह के पहले आग की घटना जैसे ही लोगो को लगी तो वे सब एक जुट हो गए और गांव के लोगो के साथ ही सामाजिक संगठन के लोग मदद के लिए आ गए। किसी ने बारात के स्वागत की जिम्मेदारी ली तो किसी ने बेटी के लिए कपड़े आदि की व्यवस्था बनाई। सभी ने पैसे, अनाज समेत सभी व्यवस्था बनाई। जिससे अब बेटी का विवाह धूमधाम से होना संभव हो पाया है।

Exit mobile version