Site icon SHABD SANCHI

IIFA Awards 2025 | आईफा अवॉर्ड समारोह में फिल्म लापता लेडीज ने जीते 10 अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन बने बेस्ट अभिनेता

हाल ही में पिछले दिनों 8 और 9 मार्च को 25वें आईफा अवार्ड्स समारोह का आयोजन हुआ, यह आयोजन जयपुर के एक्जिबीशन और कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित हुआ, जिसमें लापता लेडीज फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट अभिनेत्री और बेस्ट सहायक अभिनेता सहित कुल 10 अवॉर्ड मिले। अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 को ही गई थी, जबकि विजेताओं की घोसणा 9 मार्च को हुई। इस अवॉर्ड सेरेमनी को कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने होस्ट किया था।

अवार्ड्स विजेता

सबसे ज्यादा 10 अवार्ड्स लापता लेडीज फिल्म ने जीते, जिसमें बेस्ट फिल्म और बेस्ट निर्देशक का अवॉर्ड किरण राव को, बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड नितांशी गोयल को, बेस्ट सहायक अभिनेता का अवार्ड् रविकिशन को, स्टार डैब्यूट ऑफ द इयर फीमेल का अवॉर्ड प्रतिभा राँटा को, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड राम संपत को, सर्वश्रेष्ठ गीतकार का अवॉर्ड ‘सजनी’ गाने के लिए प्रशांत पांडे को मिला, इसके अलावा इसे तीन टेक्निकल अवॉर्ड बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट स्क्रीनप्ले की श्रेणी में भी मिले। जबकि बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार कार्तिक अर्यान को भूल-भुलैया 3 के मिला, बेस्ट सिंगर मेल आर्टिकल 370 फिल्म के ‘दुआ’ गाने के लिए जुबिन नौटियाल को और फ़ीमेल सिंगर का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को भूल-भुलैया 3 के ‘अमी जे तोमार’ गाने के मिला, जबकि सुप्रसिद्ध निर्देशक राकेश रोशन को ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ स्पेशल कैटेगरी के लिए सम्मानित किया गया।

इस वर्ष सर्वाधिक 9 नॉमिनेशन लापता लेडीज को, 7 भूल-भुलैया-3 को, स्त्री-2 को 6, आर्टिकल 370 को 5 और किल को 4 नॉमिनेशन मिले।

आईफा अवॉर्ड समारोह में छाई फिल्म लापता लेडीज

इस वर्ष के आईफा अवॉर्ड समारोह में लापता लेडीज फिल्म ही छाई रही, यह फिल्म पिछले वर्ष 1 मार्च 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी, किरण राव के निर्देशन में बनी कम बजट की यह फिल्म बेहद सफल रही, दर्शकों और समीक्षकों दोनों को यह बहुत पसंद आई थी, इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, प्रतिभा राँटा, छाया कदम और रवि किशन इत्यादि कलाकारों ने इसमें दमदार अभिनय किया था। यशराज फिल्म्स को इसके वितरण के ग्लोबल राइट मिले थे।

Exit mobile version