Site icon SHABD SANCHI

पर्दे पर आते ही छा गई फिल्म छावा, सीएम मोहन ने एमपी में किया पिक्चर को टैक्स फ्री

एमपी। मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म प्रेमियों के लिए एमपी में बड़ी घोषणा किए है। सीएम मोहन यादव ने घोषणा किए है कि एमपी संभाजी महाराज पर बनाई गई फिल्म छावा को हर कोई देखे और उनके जीवन को समझ सकें। इसके लिए सरकार ने इसे एमपी में टैक्स से मुक्त करने का निणर्य लिया है। उन्होंने कहा कि संभाजी महाराज ने अपने जीवन में सभी यातनाएं सहते हुए राष्ट्र और धर्म के लिए अपने प्राण दे दिए थे। इस फिल्म में उनके जीवन को बहुत ही अच्छी तरह से चित्रण किया गया है।
मराठा शासक संभाजी पर बनाई गई है फिल्म छावा
ज्ञात हो कि लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है. छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं।
पर्दे पर आते ही छा गई छावा
मराठा शासन काल पर बनाई गई फिल्म छावा पर्दे पर आते ही छा गई। यह फिल्म देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है तो फिल्म जबरदस्त कमाई भी कर रही है। ज्ञात हो कि 14 फरवरी को फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। तो छत्रपति के जंयती अवसर पर एमपी सीएम ने इसे पूरे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करके इस फिल्म का मान और बढ़ा दिए। इससे ज्यादा-से-ज्यादा दर्शक सिनेमा घरों में फिल्म को देख सकेगे।

Exit mobile version