Rewa Local News: रीवा की प्रसिद्ध प्राचीन शिवमठ उपरहटी में रंग पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। रंग पंचमी पर शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव का अर्धनारीश्वर के रूप में विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान शिव का विशेष श्रृंगार दोपहर 1 बजे तक किया गया। श्रृंगार में सूरजमुखी, गुलाब, धतूर और अन्य कई फूलों का उपयोग किया गया।
जहां शाम 7:00 बजे से फाग गीत और रंग पंचमी महोत्सव की धूम मचनी है। बताया गया कि श्रद्धालु महादेव के साथ भी रंग-गुलाल खेलेंगे।
मान्यता के अनुसार मंदिर हजारों वर्षों पुराना है। जिसकी स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी। यहां रंग पंचमी मनाने की परंपरा भी काफी पुरानी है। बीच में यह परंपरा कई वर्षों के लिए बंद हो गई थी। जिसे पिछले 4 वर्षों से फिर शुरू कर दिया गया है।मंदिर से जुड़े लोगों की मान्यता है कि रंग पंचमी का दिन ही एकमात्र दिन है। जिस दिन भगवान शिव को हल्दी सिंदूर और अबीर चढ़ाया जा सकता है।