The Family Man Season 3: जानिए इस बार किससे भिड़ेंगे मनोज बाजपेई

The Family Man Season 3

The Family Man Season 3: द फैमिली मैन ने भारतीय वेब सीरीज के इतिहास में एक ख़ास जगह बनाई है। यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसके हर सीजन का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री के साथ करते हैं। द फैमिली मैन के दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें दर्शकों का अच्छा खासा प्यार मिल चुका है।लेकिन तीसरे सीजन की रिलीज डेट काफी टाइम से अनाउंस नहीं हो रही थी।

the family man season 3 cast
The Family Man Season 3

मनोज बाजपेई से जब इस बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि इस बारे में आधिकारिक घोषणा दिवाली के बाद आ सकती है। उनकी बात पूरी तरह से सही साबित हुई है। दिवाली खत्म होते ही अमेजॉन प्राइम वीडियो ने यह अनाउंस कर दिया है कि द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

जैसे ही अमेजॉन की आधिकारिक घोषणा हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर द फैमिली मैन को लेकर चर्चा बहुत जोर शोर से चलने लगी। जहां फैंस ने इस घोषणा का स्वागत किया साथ ही फैंस के बीच तीसरे सीजन को लेकर नई-नई थ्योरी चलने लगी। जिसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि फैमिली मैन सीजन 3 के मुख्य विलेन कौन होंगे और उनका साथ कौन-कौन देगा?

जानिए कौन होगा फैमिली मैन सीजन 3 का विलेन

फैमिली मैन के विलेंस बहुत चर्चा बटोरते हैं। सीजन 2 में नेगेटिव किरदार निभाकर सामंथा ने सबको चौंका ही दिया था। उनके किरदार की इतनी तारीफ हुई थी कि मनोज बाजपेई का किरदार भी उनके सामने फीका पड़ता नजर आ रहा था। इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में मनोज बाजपेई को टक्कर देने के लिए उनके ही लेवल का अभिनेता लाया गया है।

और पढ़ें: Diana Penty House Net Worth Lifestyle: बॉलीवुड की सादगी से स्टाइल तक की अनकही कहानी

जी हां दोस्तों इस बार मनोज बाजपेई को टक्कर देने के लिए जयदीप अहलावत को मुख्य विलेन के किरदार के रूप में लाया गया है। हालांकि जैसा द फैमिली मैन शो बनाया जाता है, उसमें यह भी संभावना है कि जयदीप अहलावत के साथ-साथ कोई और विलन भी शो में दिख जाए। जिसका नाम हमें सीरीज की रिलीज के बाद पता चलेगा।

मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, निम्रत कौर करेंगे सीज़न 3 में धमाका

इस सीजन में जासूसी के कई सारे नए दांव पेंच देखने को मिलेंगे। साथ ही श्रीकांत अपनी जासूसी जिंदगी और पारिवारिक जिंदगी के बीच में सामंजस्य कैसे बैठाएंगे यह देखना भी बहुत दिलचस्प रहेगा। फिल्म में निम्रत कौर को भी लाया जा रहा है, लेकिन अभी उनके किरदार के बारे में सही से जानकारी नहीं है। अब यह देखना बाकी दिलचस्प होगा कि राज एंड डी के ने द फैमिली मैन सीजन 3 को कितना शानदार बनाया है और दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *