Site icon SHABD SANCHI

बहू की जिद के आगे झुका परिवार, अब फिर से अपनाएगा सनातन धर्म

झाबूआ। मध्यप्रदेश के झाबूआ जिले का एक परिवार अब फिर से सनातन धर्म अपनाने जा रहा है। यह परिवार अपनी बहू की जिद के आगे अंततः घर वापसी करने को तैयार हो गया और घर के 5 सदस्य अब सनातन धर्म अपनाने जा रहे है। बताया जाता है कि 20 साल पहले यह परिवार सनातन धर्म को छोड़ कर ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन अप्रैल माह में उनके घर आई बहू के कहने पर एक बार फिर यह परिवार सनातन धर्म अपना रहा है।

यह था मामला

मीडिया खबरों के तहत 19 साल की संगीता भाबर का आशीष मचार से विवाह हुआ था। विवाह के अगले ही दिन 18 अप्रैल को संगीता ने अपने पति से कहा कि वे सभी सनातन धर्म में वापसी करके इस धर्म का पालन करें नहीं तो वह घर में नहीं रहेगी। पहले तो ससुराल के लोग बहू के विरोध में खड़े हो गए। ससुराल वालों का रूख देख कर संगीता 10 मई को पिता व मामा के साथ झाबुआ थाना पहुची और उसने पुलिस में शिकायत किया कि शादी से पहले अन्य धर्म के होने की बात उसके ससुराल वालों ने छिपाई थी। अब उस पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस इस पर अपराध दर्ज करके संगीता के ससुर गज्जू व पति आशीष को गिरफ्तार कर लिया और उन्हे जेल जाना पड़ा।

जमानत पर रिहा होते ही बहू की इच्छा की पूरी

पिता-पुत्र जमानत पर रिहा हुए और ढेबरबड़ी के उंडवा फलिये में रहने वाले ग्रामीणों का समूह गज्जू व स्वजन के साथ झाबुआ आया। उन्होंने कहा कि बहू की इच्छा अनुसार वे सनातन धर्म को अपनाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद वधू पक्ष भी एक बार फिर इस रिश्ते को मान गया और बहू विदा होकर ससुराल आ गई।

Exit mobile version