Agastya Nanda’s film ‘Ikkis’ first look released: बॉलीवुड में एक नया सितारा उभरने को तैयार है! अमिताभ बच्चन के नाती और अमान्य नंदा के बेटे Agastya Nanda की डेब्यू फिल्म ‘Ikkis’ का फर्स्ट लुक आज ही रिलीज हो गया है। यह खास मौका है परमवीर चक्र विजेता शहीद अरुण खेत्रपाल की जयंती का, जिनकी बहादुरी की सच्ची कहानी पर बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में बसने वाली है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘Ikkis’ का पोस्टर शेयर किया
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दो धांसू पोस्टर शेयर किए, जिनमें अगस्त्य नंदा को शहीद लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में देखा जा सकता है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में महज 21 साल की उम्र में 10 दुश्मन टैंकों को अकेले ध्वस्त करने वाले इस वीर योद्धा की कहानी को श्रीराम राघवन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। निर्माता दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स हैं।
‘Ikkis’ से पहले ‘Archies’ से की थी शुरुआत
अगस्त्य नंदा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘आर्चीज’ से की थी, लेकिन ‘इक्कीस’ उनका सिल्वर स्क्रीन पर पहला कदम है। फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ युद्ध और बहादुरी की गाथा है, बल्कि बलिदान की प्रेरणादायक कहानी भी।
बहन नव्या नवेली नंदा ने पोस्ट कर किया सपोर्ट
सेलिब्रिटी वर्ल्ड में भी जोश हाई है! अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा, “So proud of you!” वहीं, शाहरुख खान की बेटी और कथित गर्लफ्रेंड सुहाना खान ने भी चीयर किया। फैन्स कमेंट्स से भरपूर: “अगस्त्य रॉक कर देंगे!” एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म इतिहास रचेगी।”
