Site icon SHABD SANCHI

रीवा में गला रेतने वाला जल्लाद गिरफ्तार, बनाया था हत्या का लाइव वीडियो

rewa dost hatya

rewa dost hatya

The executioner who slit throats in Rewa has been arrested: रीवा में अपने ही दोस्त का गला रेतकर हत्या करने वाले क्रूर दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। जिसने इस पूरे हत्याकांड का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद किया था। हत्या की वजह आरोपी और मृतक के बीच गौवंश की तस्करी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन दोनों आरोपियों से हत्या की सही वजह जानने सहित वारदात में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है। बतादें कि 7 मई को रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित भौकरी के जंगल में पिपराहा गांव निवासी अभिषेक त्रिपाठी नामक युवक की बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में खास बात यह थी कि आरोपियों ने गला रेतने का वीडियो बनाकर मृतक के परिजनों को भेज दिया था। इस हत्याकांड के वीडियो ने वायरल होते ही परिजन और ग्रामीण सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया था। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद भौखरी के जंगल में पहुंचकर मृतक के शव को बरामद किया। जबकि आरोपी फरार हो गए थे। मामले में फिलहाल पुलिस ने हर्ष हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी रजनीश उर्फ भोले सहित उसके साथी राजकुमार केवट उर्फ बुक्का निवासी ग्राम कररिया थाना सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version