Site icon SHABD SANCHI

Parvati Kali Sindh Nadi Jodo Pariyojana | 20 साल पुराना विवाद सुलझा! पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो अभियान से संपूर्ण पश्चिमी मध्यप्रदेश होगा लाभान्वित

Parvati Kali Sindh Nadi Jodo Pariyojana | 20 साल पुराना विवाद सुलझा! पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो अभियान से संपूर्ण पश्चिमी मध्यप्रदेश होगा लाभान्वित

Parvati Kali Sindh Nadi Jodo Pariyojana | 20 साल पुराना विवाद सुलझा! पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो अभियान से संपूर्ण पश्चिमी मध्यप्रदेश होगा लाभान्वित

Parvati Kali Sindh Nadi Jodo Pariyojana | सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी जोड़ो अभियान के लिए त्रि-पक्षीय अनुबंध होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान को 72 हजार करोड़ रुपये की अद्भुत परियोजना की बड़ी सौगात दी जाएगी।

सीएम मोहन यादव ने जानकारी दी कि इससे एमपी के 13 जिलों में न केवल पीने के पानी की बल्कि सभी प्रकार की सिंचाई की व्यवस्था भी होगी।

कौन हैं Vidhi Shanghvi? जानें 4.35 लाख करोड़ रुपये की सन फार्मा की नई उत्तराधिकारी के बारे में?

सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल, भगवान की देन है लेकिन जल का सद्पयोग सरकार के माध्यम से समाज के हित में होता है। गत 20 वर्ष से किसी न किसी कारण से राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच होने वाला समझौता टला। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह बदलाव का दौर है।

इस परियोजना से श्योपुर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर सहित आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर इत्यादि संपूर्ण पश्चिमी मध्यप्रदेश में पीने के पानी और सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राजस्थान के ग्राम दादिया (जयपुर) में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के कार्यक्रम केलिये रवाना होने के पहले जारी अपने संदेश में यह बात कही।

Exit mobile version