बदन में पूरे कपड़े नही, डंडा के सहारे कलेक्ट्रेट पहुचे बुजूर्ग, शिकायत सुनने से पहले कलेक्टर ने…

मैहर। एमपी के मैहर में जब एक 85 वर्षीय बुजूर्ग अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुचे तो कलेक्टर रानी बाटडं उन्हे देखकर चौक गई, दरअसल उम्र के इस पड़ाव में बुजूर्ग के आधे बदन में कपड़े नही थें और वे डंडा के सहारे अपना आवेदन पत्र लिए हुए कलेक्टर से मिलने उनके कार्यायल पहुचे थें। बुजूर्ग की यह हालत देखकर कलेक्टर रानी बाटड ने पहले बुजूर्ग को एक कुर्सी पर बैठाया फिर पानी पिलाने के बाद उनके लिए कपड़े की व्यवस्था बनवाई। इसके बाद उन्होने बुजूर्ग की समस्या को सुना और शिकायत पत्र लेकर न्याय का भरोसा दिलाया है।

यह था मामला

कलेक्टर के यहा शिकायत लेकर पहुचे 85 साल के बुजूर्ग ने कलेक्टर को बताया कि उनका नाम सुंदरलाल तिवारी है। वे रामनगर के हिनौती गांव के रहने वाले है। उन्होने बताया कि पड़ोसी ने उनके साथ मारपीट किया था। इसकी शिकायत उन्होने पुलिस में किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। पुलिस के इस उदासीन रवैए से परेशान होकर वे अब कलेक्टर दरवार में न्याय की गुहार लगाने के लिए आए है। कलेक्टर रानी बाटड बुजूर्ग सुंदरलाल की पीड़ा को गंभीरता से सुनती रही और फिर बुजूर्ग को भरोसा दिलाया है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले में समाधान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *