GST Rate Cut: GST 2.0 के ऐलान के बाद Auto Sector में काम करने वाली M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा) कंपनी का Share पिछले 2 दिनों में ऑटो सेक्टर का सबसे शानदार परफॉर्मेंस देने वाला शेयर रहा है. बीते गुरुवार से अब तक शेयर में 9 फीसदी की तेजी रिपोर्ट हुई है. शुक्रवार को शेयर 2.35% की तेजी के साथ 3561 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है.
ब्रोकरेज का क्या है अनुमान
मार्केट की नामी ब्रोकरेज MK Global, Jefries, Motilal Oswal, ICICI Direct का मानना है कि M&M इकलौती कंपनी है जो GST रेट में हुई कटौती का फायदा SUV से लेकर के ट्रैक्टर सेगमेंट सभी जगह पा रही है. GST कटौती के बाद ब्रोकरेज आईसीआईसीआई डायरेक्ट में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग जारी रखते हुए ₹3800 का बड़ा Target Price बताया है.
Auto Sector को GST से क्या मिला?
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने देश में केवल दो तरह के GST Slab 5% और 18% रखने का फैसला लिया है. यह GST बदलाव ऑटो सेक्टर पर लागू हुआ है. ऑटो सेक्टर के प्रमुख कैटिगरी पर लगने वाले GST को 28% से घटा करके 18% पर कर दिया गया है. ट्रैक्टर पर लगने वाला जीएसटी अब 5% पर आ गया है जो पहले 12% पर थी. वहीं 4 मीटर से ऊपर तक के एसयूवी के ऊपर लगने वाला GST 40% पर आ गया है जो पहले 43% से 50% पर हुआ था. यह सारे बदलाव आगामी 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे.
GST बदलाव से M&Mको कहां फायदा मिल सकता है?
Mahindra & Mahindra कंपनी लार्ज SUV कैटेगरी में एक मजबूत पकड़ रखती है. इस कैटेगरी की GST अब 40% पर आ गई है. जो पहले 50% तक चला जाता था. जिससे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी को डायरेक्ट फायदा मिलेगा. GST कटौती का असर फ्लैगशिप मॉडल स्कॉर्पियो N और XUV700 मॉडल के प्राइस पर दिखेगा.
MK Global ने क्या कहा
MK Global ब्रोकरेज का कहना है कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का दो तिहाई से अधिक SUV पोर्टफोलियो मॉडल जो पहले 50℅ के GST दर में आ जाता था वह अब 40℅ के GST दर में आएगा. जिस वजह से महिंद्रा कंपनी को मारुति सुजुकी, हुंडई जैसे कंपनी के कार मॉडल की कीमत से कंपटीशन करने में आसानी हो जाएगी.
Tractor सेगमेंट में भी बादशाहत
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी भारत के ट्रैक्टर मार्केट सेगमेंट में सबसे बड़ी होल्डिंग रखती है सरकार के द्वारा ट्रैक्टर पर लगने वाले जीएसटी को 12% से कम करके 5% पर कर दिया गया है. ब्रोकरेज एमके ग्लोबल और मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि जीएसटी कटौती से मजबूत डिमांड देखने को मिलेगा.
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी पा सकती है लाभ
महिंद्रा कंपनी की कमर्शियल व्हीकल, थ्री व्हीलर और स्मॉल पैसेंजर का जो पहले 28 फ़ीसदी के जीएसटी दर में थे वह अब 18% की जीएसटी दर में आ जाएंगे. यानी इस सेगमेंट में भी महिंद्रा कंपनी को फायदा मिल रहा है.