Site icon SHABD SANCHI

गाजा पट्टी पर Donald Trump के दिए बयान का दिखने लगा असर, सऊदी अरब ने भी साफ कर दिया अपना रुख

Donald Trump news : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को लेकर जो कहा है, उसके बाद प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पट्टी पर कब्जे के सुझाव पर मध्य पूर्व से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कड़े शब्दों में कहा कि वह लंबे समय से स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र की मांग कर रहा है और उसका रुख ‘दृढ़ और अटल’ है।

सऊदी अरब का स्पष्ट रुख। Donald Trump

बयान के अनुसार, सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ मोहम्मद बिन सलमान (जो देश के वास्तविक शासक हैं) ने कहा है कि उनका देश पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी बनाकर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना की दिशा में अपना काम बंद नहीं करेगा और सऊदी अरब इसके बिना इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित नहीं करेगा। सऊदी अरब सुरक्षा समझौते और अन्य शर्तों के बदले में इजरायल को राजनयिक रूप से मान्यता देने के समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्या कहा?

गाजा पर ट्रंप के बयान पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का कहना है कि उनकी सरकार मध्य पूर्व में दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन करना जारी रखेगी, जहां इजरायल और फिलिस्तीन के लोग शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें। अल्बानीज ने कहा, “हमने युद्ध विराम का समर्थन किया है, हमने बंधकों की रिहाई का समर्थन किया है और हमने गाजा में सहायता पहुंचाने का समर्थन किया है।” न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह लंबे समय से दो-राष्ट्र समाधान का समर्थक रहा है और इसका उसका रिकॉर्ड है। बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड लाए गए हर प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं करेगा।

अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा : Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अप्रत्याशित घोषणा की है कि अमेरिका ‘गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा’, ‘इस पर नियंत्रण करेगा’ और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे लोगों को बड़ी संख्या में नौकरियां और आवास मिलेंगे। ट्रंप ने यह बात ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय) में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि अमेरिका उस जगह का विकास करेगा। हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी कि वहां किसे रहने की अनुमति होगी।

Read Also : Nora Fatehi Death News : क्या Nora Fatehi की हुई बंजी जंपिंग हादसे में मौत? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच?

Exit mobile version