उत्तर-काशी। देव भूमि उत्तराखंड के उत्तर काशी की धरती शुक्रवार की सुबह हिल गई। जो जानकारी आ रही है उसके तहत उत्तर काशी में सुबह 7.42 बजे तीन बार भूंकप के झटके महसूंस किए गए। धरती हिलने से लोग घबराकर घर छोड़कर बाहर की ओर भागने लगें।
3.5 रही तीव्रता
जो जानकारी आ रही है उसके तहत उत्तरकाशी में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके आए है। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 8 बजकर 19 मिनट 28 सेकेंड पर उत्तरकाशी में तीसरा झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले सुबह 7.41 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद एक और झटका लोगों ने महसूस किया। लगातार झटकों से लोगों में खौफ बढ़ गया। लोग घरों से बाहर निकल आए।
भूंकप के लिहाज से सवेदनशील है उत्तरकाशी
उत्तराखंड की भूमि भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। शुक्रवार भूकंप के झटके आने के बाद प्रशासन ने लोगो को अलर्ट किया है तो वही राहत बचाव दल को अलर्ट कर रखा है। भूकंप से जानमाल की अभी पुष्टि नही हुई है और प्रशासन जांच में लगा हुआ है।