Chhatarpur News: कहा जाता है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है। लेकिन अगर कोई डॉक्टर हैवान बन जाए तो कैसा लगेगा? मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बुजुर्ग को घसीटते हुए अस्पताल से बाहर फेंक दिया। बुजुर्ग की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने डॉक्टर के देर से आने का कारण पूछ लिया।
MP/Chhatarpur News: छतरपुर के जिला अस्पताल में मरीज और परिजन के साथ डॉक्टरों की दबंगई कम नहीं हो रही है। मरीज हो या कोई बुजुर्ग, डॉक्टर हर किसी पर अपना रौब झाड़ देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक डॉक्टर 77 साल के बुजुर्ग को घसीटते हुए जिला अस्पताल से बाहर फेंक देता है।
जब अस्पातल में मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाने लगे तो डॉक्टर वहां से भाग निकला। घटना के बाद से लोगों ने मांग की है कि ऐसी दबंगई करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि 77 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी का इलाज जिला अस्पताल पहुंचे थे. वे डॉक्टर के समय पर ना आने के कारण इंतजार कर रहा था, जब डॉक्टर देरी से पहंचे तो बुजुर्ग ने उनके देरी से आने का कारण पूछ लिया। इसी बात गुस्साए डॉक्टर द्वारा उन्हें घसीट-घसीटकर मारा गया।
सिविल सर्जन ने क्या कहा?
बुजुर्ग को घसीटने का यह वीडियो गुरुवार 17 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि हमने डॉक्टर को समझा दिया है कि बुजुर्ग को सबसे पहले देखना है।
हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर डॉक्टर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार करता है तो ऐसे लोगों को समझाइश नहीं देनी चाहिए बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले भी जिला अस्पताल में मरीजों के साथ मारपीट के मामला सामने आ चुके हैं।