रीवा। दुकान में ग्राहक बनकर पहुचे दो बदमाशों ने बड़े चर्तुरई से व्यापारी के लाखों रूपए कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। दिन दहाड़े घटी यह घटना रीवा जिले के चाकघाट की है। बताया जा रहा है कि बघेड़ी चौराहे पर मनीष ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित है। जिसमें शनिवार को बुलट बाइक से दो युवक पहुचे और सोना की चोरी करके निकल गए। दुकान संचालक आयुष सोनी ने दुकान में हुई सोना के चोरी की शिकायत थाना में दर्ज करवाया है। मौके पर पहुची पुलिस चोरी मामले में जांच कर रही है।
इस तरह से वारदात को दिया अंजाम
दुकानदार आयुष सोनी के अनुसार बाइक सवार दोनों बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में पहुचे हुए थें। ठगों ने पहले सोने के आभूषण खरीदने के लिए देखें। आभूषण देखने के बाद ठगों ने मुझसे कहा डिजाइन पसंद नहीं आ रही है और दूसरी डिजाइन दिखाइए। व्यापारी उनकी बातों में आ गया और वह ग्राहक समझ ठग राजों के लिए दूसरी डिजाइन के आभूषण लेने घर के अंदर चला गया।
तब व्यापारी के उड़ गए होष
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह जब घर के अंदर से अन्य आभूषण लेकर बाहर आया तो देखा कि दोनों व्यक्ति दुकान से गायब थे। जो आभूषण वह युवकों को दिखाया था वह भी दुकान में नही था। ऐसे में उसे शंका हुई कि दोनों युवकों ने ग्राहक की आड़ में उसके साथ फ्राड करके भाग गए है। वह तत्काल दुकान में लगे हुए सीसीटीवी को देखा तो उसमें बाइक सवार युवक बाइक से भागते हुए नजर आ रहे थे। जिसके बाद वह पुलिस को सूचना दिया। ज्ञात हो कि सोना-चांदी के दुकान में इस तरह से ठगी और चोरी की यह कोई पहली घटना नही है। पहले भी बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पहुचे और गोल्ड की चोरी किए है।
