Site icon SHABD SANCHI

देश के सबसे अमीर आदमी Mukesh Ambani ला रहे हैं, सबसे बड़ा IPO!

Crizac IPO Grey Market Premium

Crizac IPO Grey Market Premium

Upcoming IPO: देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने RIL की AGM में एक बड़ी घोषणा की है कि वे कंपनी Jio Platform का IPO लाने वाले हैं जो देश का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू होगा. लेकिन Reliance के 44 लाख शेयरधारकों को सीधे तौर पर शायद ही इससे कोई फायदा मिलेगा. इन निवेशकों को लंबे समय से Jio के IPO का इंतजार था. Ambani ने AGM में कहा कि Jio का IPO 2026 की पहली छमाही में आएगा.

एक खरीदो एक मुफ्त पाओ

गौरतलब है कि, 2 वर्ष पहले जब Jio Financial Services को Reliance से अलग किया गया था, तब शेयरधारकों को सीधे Jio Financial के शेयर मिले थे. इसे एक खरीदो, एक मुफ्त पाओ जैसा माना गया था. लेकिन इस बार अंबानी IPO का रास्ता चुन रहे हैं. इसलिए रिलायंस के शेयरधारकों को 66.3% स्टेक के माध्यम से ही फायदा मिलेगा. यानी रिलायंस के शेयरधारकों को सीधे जियो के शेयर नहीं मिलेंगे, जैसे उन्हें JFS के मामले में मिले थे.

क्यों नहीं होगा फायदा?

कई बड़े निवेशक चाहते थे कि जियो को रिलायंस से अलग करके शेयरधारकों को सीधे शेयर दिए जाएं. ऐसा होने से होल्डिंग कंपनी का डिस्काउंट नहीं लगता. लेकिन आईपीओ के जरिए Reliance Jio पर अपना कंट्रोल बनाए रख पाएंगी. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के वरदराजन एस ने कहा कि IPO से Jio, रिलायंस के अधीन ही रहेगी. निवेशक इसकी हिस्सेदारी पर होल्डिंग कंपनी का डिस्काउंट लगा सकते हैं. Jio के शेयरों को सीधे रिलायंस के निवेशकों को देने से वैल्यू बेहतर तरीके से निकल सकती थी. लेकिन इससे कर्ज, पूंजीगत व्यय और तालमेल पर सवाल उठते.

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है…

मार्केट के एक्सपर्ट की मानें तो अगर Jio को अलग कर दिया जाता, तो रिलायंस के शेयरधारकों को ज्यादा फायदा होता. उन्हें जियो की तरक्की का सीधा फायदा मिलता और होल्डिंग कंपनी की वजह से वैल्यू कम नहीं होती. एंटीक ने कहा कि Jio का IPO एक अच्छा कदम है. लेकिन, इसकी वजह से रिलायंस पर होल्डिंग कंपनी का डिस्काउंट लग सकता है. हालांकि, टेलीकॉम सेक्टर की रेटिंग बढ़ने और बाजार में मिलने वाले प्रीमियम से इसकी भरपाई हो जाएगी.

Target Price

एंटीक ने रिलायंस का शेयर खरीदने की सलाह दी है और Target Price ₹1,640 प्रति शेयर रखा है, जो 21% की वृद्धि दर्शाता है. JM फाइनेंशियल को और भी फायदे दिख रहे हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि टेलीकॉम बिजनेस में नवंबर-दिसंबर 2025 तक 15% की तेज टैरिफ वृद्धि की संभावना बढ़ जाती है.

Jio Platform अब तक का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में है. Jio का वैल्यूएशन 154 बिलियन डॉलर यानी लगभग 13.5 लाख करोड़ रुपये आंका है. अगर मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी का सिर्फ 5% भी बेचते हैं, तो IPO से 58,000-67,500 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. हुंडई मोटर इंडिया पिछले साल अक्टूबर 2024 में 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी जो अब तक का सबसे बड़ा इश्यू है. रिलायंस आईपीओ का साइज इससे दोगुना हो सकता है.

Top 5 Companies

Goldman Sachs Jio का मूल्य $154 बिलियन आंका है. वहीं, जेफरीज ने $146 बिलियन, मैक्वेरी ने $123 बिलियन और एम्के ने $121 बिलियन आंका है. विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार लिस्टिंग पर जियो का वैल्यूएशन $134-146 बिलियन हो सकता है. इससे यह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत की शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल हो जाएगी. अभी Reliance पहले, HDFC Bank दूसरे, TCS तीसरे, Bharti Airtel चौथे और ICICIBANK पांचवें नंबर पर है.

Exit mobile version