MP: इंदौर में होगा देश का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल कॉन्क्लेव

indore-

Indore Cool Conclave 2.0: 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कूल कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जाएगा। यह हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC & R) और बिल्ट एनवायरनमेंट इंडस्ट्री के लिए देश का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल कॉन्क्लेव होगा।इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (ISHRAE) यह आयोजन कर रही है।

Indore Cool Conclave 2.0: इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेस में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कूल कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जाएगा। यह हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC & R) और बिल्ट एनवायरनमेंट इंडस्ट्री के लिए देश का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल कॉन्क्लेव होगा।इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (ISHRAE) यह आयोजन कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य डि-कार्बनाइजेशन यानी उत्सर्जन में कटौती को लेकर राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर समाधान ढूंढना और लागू करना है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आमंत्रित हैं, हालांकि उनकी उपस्थिति की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मेयर पुष्य मित्र भार्गव गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहेंगे। दूसरे दिन शहरी विकास, आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। समापन सत्र में विशेष अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहेंगे।

स्वच्छता के कारण आयोजन के लिए इंदौर को चुना

ISHRAE के इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष अंकुश झंवर ने बताया कि ISHRAE सस्टेनेबल डेवलपमेंट, ऊर्जा दक्षता और नेट जीरो मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। यही वजह है कि कॉन्क्लेव को पूरी तरह से कार्बन-न्यूट्रल बनाने के लिए बिजली, ईंधन उपयोग, ट्रैवल इमिशन्स और फूड वेस्ट जैसी हर छोटी-बड़ी चीज का ऑडिट किया जाएगा। कूल कॉन्क्लेव के चेयर पर्सन पंकज धारकर और को-चेयर पर्सन निशांत गुप्ता ने कहा कि इंदौर लगातार आठ सालों से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है, इसलिए कूल कॉन्क्लेव के दूसरे एडिशन के लिए इंदौर का चुनाव किया गया है। इसका पहला एडिशन जयपुर में हुआ था।

थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म

मीडिया प्रभारी मिलिंद इंगोले ने बताया कि एसोसिएशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेट जीरो मिशन के लिए प्रतिबद्ध और कार्यरत है। यही वजह है कि पूरा इवेंट कार्बन न्यूट्रल बनाया जाएगा। इसके लिए इवेंट में लो कार्बन फूड और लो इम्पैक्ट क्लोदिंग जैसी पहल भी की जाएंगी।

ISHRAE इंदौर के सचिव मनीषराज त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन न केवल नई तकनीकों, स्मार्ट बिल्डिंग्स और रेफ्रिजरेशन समाधानों पर केंद्रित रहेगा, बल्कि इसमें इनडोर एयर क्वालिटी, सस्टेनेबल हॉस्पिटैलिटी, कूलिंग-एज-ए-सर्विस और फ्यूचर ऑफ रेफ्रिजरेंट्स जैसे मुद्दों पर भी प्लेनरी सेशन्स होंगे। यह इवेंट उद्योग के लिए एक थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म है। यहां ब्रांड्स को अपनी टेक्नोलॉजी दिखाने, पार्टनरशिप बनाने और ग्लोबल बेंचमार्क पर खुद को स्थापित करने का मौका मिलेगा।

आयोजन में खास

  • 200+ B2B इंटरेक्शन।
  • नेटवर्किंग सेशन, प्रेरक मोटिवेशनल स्पीच और कल्चरल नाइट।
  • 11+ एक्सक्लूसिव डि-कार्बनाइजेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड्स।
  • 90 से ज्यादा स्पीकर्स और एक्सपर्ट्स पैनल, 250 डिसीजन मेकर्स, 1400+ प्रतिभागी।
  • देश का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल कॉन्क्लेव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *