The construction work of Son River Bridge on Rewa-Sidhi railway line is in the final stage: जबलपुर/रीवा। पश्चिम मध्य रेल (पमरे) की 541 किलोमीटर लंबी ललितपुर-सिंगरौली नई रेल लाइन परियोजना के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है। पमरे के क्षेत्राधिकार में आने वाले रीवा-सीधी-सिंगरौली (163 किमी) नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत रीवा-सीधी रेलखण्ड पर निर्माणाधीन सोन नदी ब्रिज पर सभी 16 स्पैन (पाटन) पर गर्डर लॉन्चिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।
इसे भी पढ़ें : रीवा में महिला बाल विकास अधिकारी को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूट, बदमाश एटीएम से भी निकाले पैसे
यह उपलब्धि परियोजना को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम है। हाल ही में, बारहवें स्पैन पर भी सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से गर्डर लॉन्च करके बड़ी सफलता प्राप्त की गई, जिसके साथ ही सभी स्पैन पर गर्डर लॉन्चिंग का काम सम्पन्न हो गया। पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने इस सफलता को “अनसेफ वर्किंग के प्रति जीरो टालरेंस” के दृष्टिकोण और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण के मार्गदर्शन का परिणाम बताया है। परियोजना टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और निर्बाध समन्वय से यह मुश्किल कार्य पूरा किया जा सका।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक ने उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण)/सीधी, पीएसएसए इंजीनियर्स, जेसीएल कंपनी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के अधीन कार्यरत पूरे निर्माण संगठन के सभी सदस्यों को इस शानदार कार्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। यह प्रयास निश्चित रूप से रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ललितपुर-सिंगरौली नई रेल लाइन परियोजना को जल्द पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।