The Conjuring: Last Rites ने तोड़े सारे रिकॉर्ड “Baaghi 4″और ‘The Bengal Files” को किया पीछे

"The Conjuring: Last Rites, baaghi 4,the bengal files box office collection

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection: 5 सितम्बर को सिनेमा घरों में 3 फ़िल्में रिलीज हुई जिसमे “Baaghi 4″, ‘The Bengal Files” और हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म “The Conjuring: Last Rites” ने सिनेमाघरों में बवाल मचा दिया। इन तीनो ही फिल्मो का क्रेज फैंस में जबरजस्त देखने को मिला। लेकिन देखने वाली बात ये है की इन तीनो फिल्मों के एक साथ रिलीज होने के बाद लोगो ने हॉलीवुड की मूवी “The Conjuring: Last Rites” को सबसे ज्यादा पसंद किया है. जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिख रहा है. इस फिल्म ने बॉलीवुड की टॉप मूवीज के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection)

रिपोर्ट्स के अनुसारConjuring: Last Rites ने पहले दिन भारत में लगभग 18-19.38 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसने हिंदी, तमिल, तेलुगू और इंग्लिश में रिलीज होने के बावजूद मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी (Occupancy) हासिल की। खासकर रात के शोज में फिल्म ने 78% ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो हॉरर फिल्मों के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है।

  • इंग्लिश 2D ऑक्यूपेंसी: 61.10% (सुबह: 44.44%, रात: 78%)
  • हिंदी वर्जन ऑक्यूपेंसी: 49.61%
  • 4DX और IMAX शोज: 91% तक ऑक्यूपेंसी
  • इसके मुकाबले, बागी 4 (Baaghi 4) ने पहले दिन 8-12 करोड़ रुपये और द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) ने इससे भी कम कमाई की, जिससे साफ है कि हॉलीवुड हॉरर (Hollywood Horror) ने भारतीय फिल्मों पर भारी पड़त दिखाई दी।

फिल्म की कहानी और दर्शकों का रिस्पॉन्स

कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स (Conjuring: Last Rites) की कहानी पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स (Paranormal Investigators) एड और लॉरेन वॉरेन (Ed and Lorraine Warren) के आखिरी केस पर आधारित है। फिल्म में वेरा फार्मिगा (Vera Farmiga) और पैट्रिक विल्सन (Patrick Wilson) ने अपने किरदारों को फिर से जीवंत किया है। कहानी में एक प्रेतबाधित दर्पण (Haunted Mirror) और उससे जुड़ी भयानक घटनाएं दर्शकों को डराने में कामयाब रही हैं। भारत में हॉरर फिल्मों का क्रेज (Horror Movie Craze) हाल के वर्षों में बढ़ा है, खासकर स्त्री (Stree) जैसी फिल्मों की सफलता के बाद। इस फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग (Advance Booking) में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसने इसकी मजबूत ओपनिंग की नींव रखी। दर्शकों और क्रिटिक्स (Critics) दोनों ने फिल्म की भयानक कहानी और शानदार निर्देशन की तारीफ की है।

कंज्यूरिंग ने तोड़े रिकॉर्ड्स (Record-Breaking Performance)

Conjuring: Last Rites ने न केवल बागी 4 (Baaghi 4) और द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) को पछाड़ा, बल्कि इस साल की कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों जैसे जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (Jurassic World Rebirth) (9.25 करोड़), सुपरमैन (Superman) (7.25 करोड़) और मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible: The Final Reckoning) (16.5 करोड़) को भी पहले दिन की कमाई में पीछे छोड़ दिया। यह फिल्म भारत में अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड हॉरर ओपनर (Biggest Hollywood Horror Opener) बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *