The condition of the prisoner brought from Chitrakoot for appearance in Rewa deteriorated: रीवा जिला न्यायालय में पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल से लाए गए एक कैदी की हालत अचानक बिगड़ गई। कैदी का नाम असीम बताया जा रहा है। रीवा से वापसी के दौरान रीवा-सतना मार्ग पर एक ढाबे में रुकी पुलिस टीम के साथ कैदी ने खाना खाया।
जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे तत्काल सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कैदी ने खाने के दौरान किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया हो। अस्पताल में भर्ती कैदी अर्धबेहोशी की हालत में है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक मरीज का बीपी, पल्स और ऑक्सीजन स्तर सामान्य है, लेकिन वह पूर्ण रूप से होश में नहीं है। उसका इलाज पुलिस कस्टडी में जारी है।