Site icon SHABD SANCHI

पत्नी को अस्पताल से घर लाने के लिए मजबूर ने बेटे को बेचा

up kushinagar news

up kushinagar news

Kushinagar News: गर्भवती मां को अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अपने ही दूसरे बच्चे को बेचना पड़ा. महज 20 हजार रुपए में एक पिता को अपनी औलाद अपने दूसरे बच्चे और पत्नी को अस्पताल से वापस घर लाने के लिए अपने बेटे को बेचना पड़ा. इतना ही नहीं बच्चे को बेचे जाने के बाद जब इसकी खबर स्थानीय थाने के सिपाही को मिली तो उसने बच्चे के पिता से 5 हजार रुपए ऐठ लिए.

UP News: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मजबूर व्यक्ति ने अपनी पत्नी को अस्पताल से घर ले जाने के लिए अपने बेटे को बेच दिया। इस परिवार पर गरीबी की मार ऐसी पड़ी कि गर्भवती मां को अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अपने ही दूसरे बच्चे को बेचना पड़ा. महज 20 हजार रुपए में एक पिता को अपनी औलाद अपने दूसरे बच्चे और पत्नी को अस्पताल से वापस घर लाने के लिए अपने बेटे को बेचना पड़ा. इतना ही नहीं बच्चे को बेचे जाने के बाद जब इसकी खबर स्थानीय थाने के सिपाही को मिली तो उसने बच्चे के पिता से 5 हजार रुपए ऐठ लिए.

कुशीनगर के रहने वाले गणेश पटेल और उनकी पत्नी के पहले से 4 बेटे और 2 बेटियां हैं. इनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के कारण गणेश ने ख़ुशी क्लीनिक में भर्ती कराया। प्रसव के बाद बेटी पैदा होने पर क्लीनिक संचालिका ने गणेश से 4 हजार रुपए की मांग की. गणेश के पास उसे देने के लिए इतने पैसे नहीं थे। इसलिए वो पैसा नहीं दे पाया। इसके बाद क्लीनिक संचालिका ने गणेश की पत्नी को रोक लिया।

क्लीनिक संचालिका ने कहा कि पैसा देने के बाद ही वह अपनी पत्नी को वापस ले जा सकेगा। गरीब गणेश के पास जब कुछ नहीं रहा तो उसने अपने ही दो साल के मासूम बेटे को बेचने का फैसला कर लिया। गणेश ने अपने दो साल के बच्चे को भोला यादव नाम के व्यक्ति के हाथ एक फर्जी गोदनामा बनवाकर महज 20 हजार रुपए में अपने बच्चे बेंच दिया। पैसे मिलते ही गणेश ने क्लीनिक में 4 हजार दे दिए और पत्नी और नवजात बच्ची को वापस घर ले आया. वहीं जब इसकी खबर थाने के एक सिपाही को मिली तो उसने गणेश के घर पहुंचकर धमकी दी और 5 हजार रुपए ऐठ लिए.

एक शख्स ने इस मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। कुशीनगर डीएम व एसपी मौके पर पहुँच कर पूरा मामला समझ एफआईआर दर्ज की और जाँच शुरू कर दी. पुलिस को ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रात भर ऑपरेशन चला और पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजन को सौंप दिया गया. मामले में पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की है.

Exit mobile version