Site icon SHABD SANCHI

एमपी की लाडली बहनों के खाते सीएम ने ट्रांसर्फर किए रूपए, भाईदूजा पर मिलने वाला है यह गिफ्ट

एमपी। मध्यप्रदेश की 21 से 60 साल आयु वर्ग की महिलाओं को एमपी सरकार हर महीने लाडली बहना योजना के तहत 1250 रूपए दे रही है, तो बहनों को भी अपने पैसों का इंतजार रहता है। रविवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दिए है। एमपी के श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1541 करोड़ रुपये भेज दिए हैं।

भाईदूजा पर मिलेगा गिफ्ट

प्रदेश सरकार ने बहनों को दीपावली मनाने के लिए लाडली बहना योजना की राशि जारी कर दिया है, जबकि भाईदूजा पर्व पर सरकार बहनों को 250 रूपए का उपहार खाते में भेजेगी। ज्ञात हो कि सीएम मोहन यादव ने पहले ही ऐलान किए थें कि भाईदूजा से एमपी की लाडली बहनों को 1500 सरकार देने जा रही है। उसी के तहत अक्टूबर माह में उन्हें लाडली बहना के 1250 रूपए एवं भाईदूजा पर्व पर 250 रूपए सरकार भेजेगी।

विकास कार्यो का किया लोकापर्ण

श्योपुर जिले में आयोज‍ित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किए है। उन्होने इस अवसर को बहनों के लिए खास बनाया और बहनों के खाते में पैसे ट्रांसर्फर किए है।

Exit mobile version