The bus going from Sihawal to Rewa overturned: सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत रेही नाला के रफता से शनिवार की दोपहर एक यात्री बस के गिरने से उनमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए। दो-तीन यात्रियों को हल्की चोटें आने पर उनका प्राथमिक उपचार स्वास्थ केंद्र में कराने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस हादसे के वक्त सिहावल से रीवा की तरफ जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे रेही नाला के रपटे में बस अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि रपटा से नीचे नाले की गहराई करीब 5 से 6 फीट होने के कारण सभी यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी कमर्जी एवं अमिलिया थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह और अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
हादसे के बाद यात्रियों के सुरक्षित होने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली। थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि रेही नाला के रपटा से बस के गिनने से उनमें सवार यात्री सुरक्षित है दो-तीन यात्रियों को हल्की चोटें आने पर उनके स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया गया है। सभी यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।