Site icon SHABD SANCHI

लखनऊ से आम बेचने रीवा मंडी में आए व्यापारी की बाईपास में मिली लाश

dead body

dead body

The body of a trader who had come to Rewa Mandi to sell mangoes from Lucknow was found on the bypass: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आम लेकर रीवा मंडी आये व्यापारी का शव मिला है। शव विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास में आम के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखा दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि कमलेश कुमार पाल लखनऊ से पिकअप वाहन में आम लोड कर रीवा मंडी बेचने आए थे। जहां आम की बिक्री करने के बाद वापस लखनऊ जा रहे थे, इसी दौरान अचानक उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। घर के लोग जब उनकी तलाश में आए तो पता चला कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास में आम के पेड़ के नीचे उनका शव पाया गया है जबकि वहीं पर पिकअप वाहन भी खड़ा था। बताया गया है कि मृतक का मोबाइल गायब है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। व्यापारी की मृत्यु कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच पुलिस कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

Exit mobile version