भोपाल। एमपी के खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रर्याप्त जगह एवं अच्छा माहौल मिल सकें। इसके लिए हाउसिंग बोर्ड जल्द ही भोपाल के अयोध्या नगर में राजधानी का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी कर रहा है। 17 एकड़ में बनने वाले इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए मंडल की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है।
इन खेलों के लिए बनेगा मैदान
हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही आर्किटेक्ट की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। यहां क्रिकेट मैदान, स्वीमिंग पुल, बैडमिंटन कोर्ट सहित सभी प्रमुख स्पोर्ट के लिए सुविधाएं विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
मोरम मिट्रटी की खदान को मिलेगा स्वरूप
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। उस स्थान पर मोरम मिट्रटी की खदान है। उक्त क्षेत्र की 17 एकड़ जमीन पर अब खेलों के मैदान विकसित किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिससे एमपी में खेलों के लिए अच्छा माहौल मिल सकें और खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर मैदान।
कैलाश विजयवर्गीय ने की बैठक
बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा बोर्ड के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहरों के विकास में खेल की गतिविधियों के लिए जगह शीर्ष प्राथमिकता में होनी चाहिए। सरकार प्रदेश में खेलों का बढ़ावा दे रही है। जिससे यहा की खेला विधाओं को नेशनल एवं इंटरनेशनल खेलों में मौका मिल सकें और वे एमपी का मान बढ़ा सकें।