भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट पहली बार सबसे बड़ा विमान उतारा गया है। इस विमान के सफलता पूर्वक उतरने से एमपी ने एक नया इतिहास कायम कर लिया है। जानकारी के तहत भोपाल के एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के कोड-ई बोइंग 777-300 ईआर विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग करवाई गई है। भोपाल एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि यह पहला अवसर है जब एयरपोर्ट पर यह पहला बड़ा विमान उतरा गया है। इस तरह के बड़े विमानों की लैंडिंग अभी तक नहीं हुई है।
एयरफोर्स का ऐसा है विमान
जानकारी के तहत यह बोइंग विमान 64.8 मीटर के विंगस्पैन और 74 मीटर की लंबाई वाला है। इस विमान में 325 से 400 यात्री सफर कर सकते है। अभी तक 232 यात्रियों की क्षमता वाले विमान एमपी की धरती से उड़ान भर रहे है। बोंइग बी-777 300-ईआर को आमतौर पर लंबी दूरी की उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह विमान एक बार में उड़ान भरकर अमेरिका की दूरी तय कर सकता है। विदेशी दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विमान का ज्यादातर उपयोग करते है। यह लंबी उड़ान भरने के साथ ही सुरक्षा मापदंडो पर भी काफी तकनीक से लैस है, यानि की उसकी तरफ आने वाली मिसाईलों को डिटेक्ट करने में सक्षम है।
अब एमपी से लंबी दूरी की उड़ान संभव
एयरफोर्स के कोड-ई बोइंग विमान के सफलता पूर्वक उतरने के बाद अब एमपी से लंबी दूरी की उड़ान वाले विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी, यानि की यहां से लंबी दूरी की विमान सेवा संचालन का रास्ता साफ हो गया है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने अब भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा कैटेगरी-9 तक बढ़ा दिया है, अभी एयरपोर्ट की सुरक्षा कैटेगरी-7 स्तर की है।