Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में बहन की विदाई से पहले दो भाइयों की उठी अर्थी, सदमे में डूबा परिवार, जानिए पूरी घटना

the bier of two brothers was raised Before the farewell of sister in Mauganj

the bier of two brothers was raised Before the farewell of sister in Mauganj

the bier of two brothers was raised Before the farewell of sister in Mauganj: मऊगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बहन की विदाई से पहले दो भाईयों की अर्थी उठ गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसा लौर थाना क्षेत्र के कनकेसरा गांव में हुआ। जहां कमलेश सेन के घर में बेटी की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार भी आए थे। शुक्रवार को बारात आई थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा था। उसी दौरान कमलेश सेन का पुत्र अमन सेन और भांजा पूवर सेन गांव में घूमने चले गए।

गांव में एक जगह काफी गहरा गड्डा था। पंचायत के लोगों ने उससे मिट्टी निकलवाई थी। गड्ढे में बरसात का करीब 20 फीट पानी भरा था। जहां खेलते समय दोनों बच्चों के पैर फिसल गए और वे पानी में गिर गए। शाम तक बच्चे वापस लौटकर नहीं आए तो परिजनों ने पूरी रात उनकी तलाश की। लेकिन, कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह गड्ढे में दोनों के शव मिलने से पूरा परिवार सदमे में डूब गया। शनिवार को ही शादी के बाद बेटी की विदाई होनी थी, लेकिन घटना के बाद दुल्हन की विदाई रुक गई और बारात को रवाना कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई की।

Exit mobile version