Bitcoin Cryptocurrency News: Rich Dad Poor Dad (रिच डैड पुअर डैड) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने हाल ही में वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव और बिटकॉइन की तेज गिरावट पर सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वह इस गिरावट के बावजूद अपने निवेश बेचने का इरादा नहीं रखते; उनका मानना है कि यह गिरावट बाजार की वास्तविक कीमतों में कमी नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर नकदी की मांग के कारण हो रही है. गौरतलब है कि रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया कि यह गिरावट सिर्फ बाजार में सामान्य दबाव का हिस्सा है और इसलिए वह अपने निवेश को नहीं बेच रहे, बल्कि उन्हें बनाए रखना चाहते हैं.
लेखक का मानना है कि विश्व में कर्ज बढ़ रहा है और सरकारें ज्यादा पैसा छाप सकती हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह जोखिम भरा है, लेकिन उनका विश्वास है कि इस स्थिति में सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम जैसी चीजों की कीमतें बढ़ सकती हैं.
रॉबर्ट ने बताई निवेश की स्ट्रेटजी?
रॉबर्ट कियोसाकी ने यह भी साफ तौर पर कहा कि जो वह बता रहे हैं वह उनकी अपनी फाइनेंशियल कंडीशन अनुसार है और यह किसी को निवेश करने की सलाह नहीं है. जी हां इसका साफ मतलब है की आप इसे राय या सलाह ना मानें सिर्फ उनके अपने निवेश के फैसलों के बारे में है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘बिटकॉइन क्रैशिंग: द एवरीथिंग बबल्स आर बर्स्टिंग…’ गौर करने वाली बात यह है कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने इन्वेस्टमेंट को बेच रहे हैं, तो कियोसाकी ने इसका जवाब देते हुए कहा- ‘नहीं, मैं इंतजार कर रहा हूं’
अपने तर्क को समझाते हुए उन्होंने कहा, ‘बाजार गिरने का मुख्य कारण यह है कि दुनिया को नकदी की जरूरत है. मुझे नकदी की जरूरत नहीं है. यही वजह है कि वह अपनी एसेट्स को बेचने की बजाय रखे हुए हैं. वह यह भी मानते हैं कि दुनिया में बढ़ता हुआ कर्ज और बड़ी मौद्रिक घटनाओं की संभावना आने वाली है. उनका अनुमान है कि इसके कारण सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम जैसे एसेट्स की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि नकली पैसा या कमजोर मुद्राएं गिर जाएंगी.
गलत साबित हो सकते हैं अनुमान
कियोसाकी मानते हैं कि उनकी भविष्यवाणी हमेशा वैसी नहीं हो सकती जैसी उन्होंने सोची है. उन्होंने साफ कहा कि कभी-कभी उनके अनुमान गलत भी साबित हो सकते हैं. उन्होंने बार-बार यह स्पष्ट किया कि वह किसी को निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि वह सिर्फ यह बता रहे हैं कि वे खुद अपने पैसे के साथ क्या कर रहे हैं.
नकदी की जरूरत में लोग बेच सकते हैं निवेश
रॉबर्ट कियोसाकी ने यह भी बताया कि कई लोग इस समय नकदी की जरूरत में हैं. ऐसे लोग अपने निवेश को बेचकर नकदी लेने का फैसला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप डर में हैं और आपको तुरंत पैसे चाहिए, तो अपने अच्छे निवेश बेचकर नकदी लेना समझदारी हो सकती है.
