Site icon SHABD SANCHI

Saif Ali Khan से हमलावर ने मांगी थी 1 करोड़ रुपये की फिरौती, जानें पूरा मामला

Thieves attacked Saif Ali Khan

Thieves attacked Saif Ali Khan

Thieves attacked Saif Ali Khan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान को लेकर बुधवार को एक बुरी खबर सामने आई. सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर पर सुबह करीब 2.30 बजे चोरी की वारदात हुई। इस वारदात के दौरान एक्टर (Saif Ali Khan) घायल भी हो गए. सैफ अली खान के घर में घुसे चोरों ने उनके सामने आते ही उन पर हमला कर दिया। दरअसल, चोरों को देखकर सैफ खुद और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए घर में घुसे चोरों से अकेले ही भिड़ गए। इस वारदात में सैफ (Saif Ali Khan) घायल भी हो गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर पर यह हमला उनके बेटे जेह के कमरे में हुआ. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 1 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी।

हमलावरों ने मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

आपको बता दें, इस वारदात में सैफ (Saif Ali Khan) घायल हो गए हैं। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि एक्टर पर 6 बार हमला किया गया और उनके शरीर के दो हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया है। फिलहाल उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है, एक्टर खतरे से बाहर हैं। जिस रात हमला हुआ, उस रात की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, यह हमला रात करीब 2 बजे हुआ, जब एक्टर का परिवार और उनका स्टाफ सो रहा था। वहीं, सैफ (Saif Ali Khan) के घर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि, ‘घर में घुसने वाले चोरों की उम्र करीब 30 साल रही होगी और वे दुबले-पतले और सांवले रंग के आदमी थे।’ उसने यह भी बताया, ‘ये चोर सैफ अली खान के बेटे जेह के बेडरूम में घुसे जहां वह सो रहा था।’ इसके अलावा नौकरानी ने यह भी बताया कि, ‘ये हमलावर धारदार ब्लेड लेकर आए थे, उन्होंने उससे 1 करोड़ की मांग की। जब उसने मना किया तो उन्होंने सैफ पर हमला कर दिया, जिससे उसकी कलाई और हाथ में चोटें आईं।’

पुलिस को मिला वीडियो

बता दें, 10 पुलिसकर्मियों की टीम इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें हमलावर का 30 सेकंड का वीडियो मिला है और इस वीडियो से पता चलता है कि हमलावर करीब 30 साल का और दुबला-पतला है। फिलहाल हमलावर फरार है और पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हमलावरों ने सैफ पर 6 बार हमला किया था। अब सर्जरी के बाद एक्टर (Saif Ali Khan) खतरे से बाहर हैं और उनके परिवार के सदस्य और दोस्त उनसे मिलने लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version