रीवा में भावुक हुए आर्मी चीफ, 45 साल बाद पहुचे आर्मी और नेवी चीफ अपनी पाठशाला, ऐसा है गहरा रिश्ता

रीवा। भारतीय सेना में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को अपने गृहनगर रीवा पहुंचे. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जनरल उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना के विशेष विमान से पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी के विमान से उतरते ही संत ने उनका तिलक किया. इसके बाद पुष्पहार व शॉल पहनाकर उनकी अगवानी की गई।

भावुक हुए सेनाध्यक्ष

रीवा की धरती पर उतरते ही जनरल काफी खुश नजर आए. इस दौरान थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा, सच कहूं तो, मैं इस समय बेहद भावुक महसूस कर रहा हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस मातृभूमि में मेरा जन्म हुआ, वहां से लेकर आज यहां तक का सफर बेहद शानदार और रोमांचक रहा है।

45 साल बाद पहुचे अपनी पाठशाला

रीवा के सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और थल सेना प्रमुख उपेंद्र कुमार द्विवेदी 45 साल बाद अपनी स्कूल यानी रीवा के सैनिक स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने एक प्रतियोगी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान दोनों सेना प्रमुख स्कूल के दिनों को याद करते हुए नजर आए। बता दें कि नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी दोनों एक ही स्कूल से पढ़े हुए हैं। स्कूल के दिनों से ही दोनों के बीच दोस्ती भी पक्की है। जनरल द्विवेदी और एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी साल 1973 से 1981 तक मध्यप्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा में छात्र थे।

स्कूल के समय से रही गहरी दोस्ती

भारत के सैन्य इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सेना और नौसेना प्रमुख एक ही राज्य, स्कूल और बैच से हैं। वास्तव में वे कक्षा में एक ही बेंच पर बैठते थे। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा (1973 बैच) के पूर्व छात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *