बॉलीबुड। अमीर खान की फिल्म दंगल में पहलवानी का प्रदर्शन करके 16 साल की आयु में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा ने 24 साल की आयु में शादी कर लिया है। जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज पोस्ट की हैं। एक में वह निकाहनामे पर साइन कर रही हैं। हाथों में मेहंदी का गहरा रंग नजर आ रहा है तो दूसरी फोटो में वह अपने शौहर के साथ दुल्हन के लिबास में चांद को निहारते दिख रही हैं। एक्ट्रेस जायरा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उन्होने न तो अपना चेहरा दिखाया है और न ही अपने शौहर का। फोटो में लिखा, कुबूल है।
2019 में बॉलीबुड से कर लिया था बाय-बाय
जानकारी के तहत एक्ट्रेस जायरा ने साल 2019 में बॉलीबुड को बाय-बाय कह दिया था। इसके पीछे धार्मिक कारण सामने आया था। बता दें कि आमिर खान की फिल्म दंगल में ये दो बहनों की जोड़ी बहुत ही चर्चित रही है, लेकिन जायरा ने 3 फिल्मों में काम करने के बाद फिल्म जगत को छोड़ दिया था, जबकि फिल्म में उनकी बहन बनी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर इस दुनिया से ही अलविदा हो गई थी। जायरा ने इस्लाम के चलते बॉलीबुड को छोड़ दिया था, जबकि उसकी बहन बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 16 फरवरी, 2024 को 19 साल की आयु में निधन हो गया था। बीमारी के चलते सुहानी इस दुनिया से अलविदा हो गई थी।
जायरा को मिला था नेशनल अवॉर्ड
जायरा वसीम दंगल फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। उन्होने दंगल के बाद 2017 में सीक्रेट सुपरस्टार में भी नजर आई थीं। उनकी यह फिल्म भी दर्शकों की पंसद बनी थी। जायरा ने द स्काई इज पिंकी में भी काम किया था। उन्होने केवल 3 फिल्मों में काम करने के बाद फिल्म जगत से दूर हो गई थी, तो उन्होनेे निकाह करके अब एक नए जीवन की शुरूआत करने जा रही है।
