Site icon SHABD SANCHI

उज्जैन में 6 श्रद्धालुओं को चाकू मारने वाला आरोपी पकड़ाया

UJJAIN NEWS

UJJAIN NEWS

पुलिस ने आरोपी अमन बकरी को 5 अप्रैल की देर रात गिरफ्तार कर लिया था. 6 अप्रैल को उसका जुलूस निकाला। उठक-बैठक लगवाई। चाकू लगने से घायल हुए लोगों में अमन (26), विशाल (31), राजेश (52) पिंटू (38) रितिक मराठा (23), गौतम ठाकुर (24) को जिला अस्पताल लाया गया. सभी महाकाल थाना क्षेत्र नलिया बाखल के रहने वाले हैं.

उज्जैन में श्रद्धालुओं से झगड़ रहे बदमाशों ने बीचबचाव करने वाले 6 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। श्रद्धालु महाकाल मंदिर जा रहे थे. उनकी कार नलिया बाखल इलाके में ई-रिक्शा से टकरा गई. घटना 5 अप्रैल की रात 11:30 बजे की है. हालात देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा है. ई-रिक्शा ड्राइवर अमन बकरी को श्रद्धालुओं से बहस करते हुए देख मौके पर खड़े विशाल प्रजापत और ऋतिक यादव ने रोका।

इस पर अमन दोनों से बहस करने लगा. उसके साथी भी आ गए. विशाल और ऋतिक के दोस्त भी बीचबचाव के लिए आ पहुंचे। बदमाशों ने सभी पर चाकुओं से हमला कर दिया।

पुलिस ने आरोपी अमन बकरी को 5 अप्रैल की देर रात गिरफ्तार कर लिया था. 6 अप्रैल को उसका जुलूस निकाला। उठक-बैठक लगवाई। चाकू लगने से घायल हुए लोगों में अमन (26), विशाल (31), राजेश (52) पिंटू (38) रितिक मराठा (23), गौतम ठाकुर (24) को जिला अस्पताल लाया गया. सभी महाकाल थाना क्षेत्र नलिया बाखल के रहने वाले हैं.

अन्य आरोपियों का पता लगा रही है पुलिस

आरोपी शिकारी गली निवासी अमन बकरी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ 307 (हत्या के प्रयास) में केस किया गया है। पुलिस ने बताया कि कोर्ट से रिमांड लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। CSP ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखकर बाकी आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.

Exit mobile version