Site icon SHABD SANCHI

कौन है 700 लड़कियों की प्राइवेट तस्वीरें रखने वाला ये आरोपी? लगा दिल्ली पुलिस के हाथ

delhi news

delhi news

Friendship With 700 Girls: दिल्ली पुलिस ने एक 23 साल लड़के को गिरफ्तार किया है, जिसने डेटिंग ऐप और वर्चअल मोबाइल नंबर से सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाया। आरोपी ने खुद को विदेशी फ्रीलांस मॉडल लिखकर फेक आईडी बनाई। आरोपी लड़कियों से दोस्ती कर उनकी प्राइवेट तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करता था.

Delhi Dating app Fraud: दिल्ली पुलिस ने तुषार विष्ट नाम के 23 साल के एक शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑनलाइन दोस्ती कर कई लड़कियों और महिलाओं को ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे वसूले। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने एक वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था, जिसका इस्तेमाल कर उसने बंबल, स्नैपचैट और अन्य ऐप्स पर फेक प्रोफ़ाइल बना ली थी. वह खुद को बताता था कि वो अमेरिका में फ्रीलांस मॉडल था.

पुलिस के मुताबिक़ इस ब्लैकमेलर के टारगेट पर 18 से 30 की लड़कियां और महिलाएं होती थीं. लड़कियों व महिलाओं को अट्रैक्ट करने के लिए आरोपी ने प्रोफ़ाइल पर ब्राजील के एक मॉडल की फोटो लगा रखी थी. जिन महिलाओं से उसकी बात होती थी तो आरोपी कहा था कि वह एक प्रोजेक्ट पर भारत आया हुआ है. इसके बाद आरोपी लड़कियों के साथ गहरी दोस्ती कर किसी तरह से निजी तस्वीरें हासिल कर लेता। यदि कोई लड़की ठग के झांसे में आ जाती थी तो आरोपी उनकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलना शुरू कर देता था.

इस मामले की शिकायत बीते 13 दिसंबर को पश्चिमी जिले के साइबर थाने में पुलिस को मिली। शिकयत करने वाली एक पीड़िता दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा थी. उसने शिकायत में कहा कि वह ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति से मिली, जिसने अमेरिका आधारित फ्रीलांस मॉडल बताया था. आरोपी ने कहा कि वो एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए भारत आया है. धीरे-धीरे वो दोस्त बन गया और चैटिंग शुरू कर दी. छात्रा को आरोपी के ऊपर जरा भी शक नहीं हुआ और उसने व्हाट्सएप से अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दिए. पीड़िता ने आरोपी से मिलने के लिए कहा, लेकिन उसने बहाने बनाकर मना कर दिया।

इसके बाद छात्रा में फोन में उसी का आपत्तिजनक वीडियो देखकर उसके होश उड़ गए. ये वीडियो आरोपी ने खुद भेजे थे. आरोपी ने वीडियो छात्रा को वीडियो भेजकर उससे पैसों की मांग की. पैसे नहीं देने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. डर के कारण छात्र ने उसे कुछ पैसे भेजे। लेकिन इसके बाद उसके पास पैसे नहीं बचे. इसके बाद आरोपी उससे और पैसों के लिए दबाव बनाने लगा. छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद थाने में मामले की शिकायत की गई.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई. बताया गया है कि आरोपी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक में रहता था. वह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था.

Exit mobile version