रीवा में उम्र से ज्यादा अपराध करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

police

The accused who committed crimes beyond his age was caught by the police: रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसने अपनी उम्र से ज्यादा अपराध किए हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि तीन दर्जन से अधिक गंभीर अपराध जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है।

फिलहाल एक लड़की से मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध कारवाई की जा रही है। दरअसल यह कारवाई शहर की बिछिया थाना पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक बेलौहन टोला निवासी विजय पासी के ऊपर हत्या, डकैती, लूट, चोरी, नकाबजनी सहित एससी एसटी के मामले भी दर्ज हैं। बताया गया कि हाल ही में बिछिया थाना क्षेत्र में आरोपी के द्वारा रश्मि गुप्ता नामक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई थी। जिसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *