MP: सिर मुंडवा कर फरारी काट रहा था आरोपी, जुलूस निकालकर ले गई पुलिस

bhopal crime

Bhopal/MP News: आरोपी जुबैर बीते 6 महीने से फरार चल था। लंबे समय से रायसेन की बेगमगंज पुलिस सहित जहांगीराबाद पुलिस को उसकी तलाश में जुटी हुई थीं। गुरुवार रात परवलिया के एक फार्म हाउस में पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। भागने के प्रयास में उसके पांव में फ्रेक्चर आया है।

Gangster Zubair Maulana ka Juloos: भोपाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर जुबैर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी के तीन गुर्गों की भी गिरफ्तारी हुई है। बदमाशों के कब्जे से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन चाकू जब्त हुए हैं। आरोपियों तीन दिन पहले शहर में दहशत फैलाने के इरादे से मंगलवारा और टीला जमालपुरा में वाहनों में तोड़-फोड़ के साथ ही फायरिंग की थी।

वारदात बदमाश साद खान से पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी। आरोपियों के गोली चलाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। वारदात के बाद मुख्य आरोपी जुबैर उर्फ मौलाना ने सिर के बाल और दाढ़ी मुंडवा ली। आरोपी जुबैर बीते 6 महीने से फरार चल था। लंबे समय से रायसेन की बेगमगंज पुलिस सहित जहांगीराबाद पुलिस को उसकी तलाश में जुटी हुई थीं। गुरुवार रात परवलिया के एक फार्म हाउस में पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। भागने के प्रयास में उसके पांव में फ्रेक्चर आया है।

पुलिस को गुमराह करने बाल मुंडवाए

जुबैर मौलाना के खिलाफ गैरतगंज के अलावा भोपाल में 50 से अधिक अपराध दर्ज हैं। उस पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपने बाल और दाढ़ी मुंडवा ली थी। इसलिए उसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। पैर टूटने से उसके पैर में प्लास्टर बंधा हुआ है। हालांकि आरोपी को अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वर्चस्व बढ़ाने के लिए फायरिंग की

गोलीकांड में आरोपी जुबैर साथ फरार चल रहे बदमाश मो शकील उर्फ शन्नी मलिक,फैसल खान उर्फ जेजे, जहीर खान को भी गिरफ्तार कर किया गया है। इन आरोपियों के पास से चाकू, डंडे बरामद किए गए हैं। शहर में वर्चस्व बढ़ाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *