Site icon SHABD SANCHI

रीवा में पुलिसकस्टडी में गोलीकांड और हत्या के आरोपी ने बनाई रील

rewa mp news

rewa mp news

Rewa MP News: रीवा में पुलिस कस्टडी में एक हत्या के आरोपी द्वारा रील बनाने का मामला सामने आया है। वीडियो में आरोपी एक हाथ में हथकड़ी और दूसरे हाथ में मोबाइल लिए नजर आया। वहीं, उसे अस्पताल लेकर जा रही पुलिस यह सब देख रही है। रील बनाने वाला यह आरोपी कोई मामूली अपराधी नहीं, बल्कि टीआरएस कॉलेज में छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाला वैभव ठाकुर है।

यह घटना 27 मार्च 2018 की है, जब बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र नितिन सिंह गहरवार परीक्षा देने कॉलेज आया था। उसी दौरान आरोपी वैभव सिंह ठाकुर ने कॉलेज परिसर में ही उसे 9 एमएम की पिस्टल से गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा है। जब आरोपी को मेडिकल चेकअप और इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। मामला सामने आने के बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं। अब यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पास मोबाइल कहां से आया और पुलिस की भूमिका क्या रही।

Exit mobile version